क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, किसानों को लेकर कही ये बात

PM मोदी ने दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, किसानों को लेकर कही ये बात

Google Oneindia News

PM Narendra Modi to inaugurate Rewari-Madar section of Western DFC today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किलोमाटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली डेढ किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल कर ली है। बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं।

Recommended Video

PM Modi ने Western Freight Corridor का किया उद्घाटन, डबल डेकर मालगाडी को किया रवाना | वनइंडिया हिंदी
Narendra Modi

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा है कि आज का दिन NCR, हरियाणा और राजस्थान के किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों के लिए एक नया अवसर लेकर आया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चाहे ईस्टर्न हो या वेस्टर्न ये सिर्फ मालगाड़ियों के लिए आधुनिक रूट नहीं हैं। ये देश के तेज विकास के कॉरिडोर हैं।

पीएम मोदी ने इस मौके पर वैक्सीन के बारे में बात करते हुए कहा, कुछ ही दिन पहले भारत ने कोरोना की दो मेड इन इंडिया वैक्सीन को मंजूरी दी है। भारत की अपनी वैक्सीन ने देशवासियों में एक अलग ही विश्वास पैदा किया है।

पीएम मोदी ने कहा है कि ये प्रोजेक्ट से 21वीं सदी में भारत के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। पिछले 5 से 6 सालों के कड़ी मेहनत के बाद आज इसका एक बड़ा हिस्सा हकीकत बन गया है।

क्या होता है DFC कॉरिडोर

समर्पित माल गलियारा यानी DFC कॉरिडोर एक सुरक्षित और कुशल माल परिवहन प्रणाली के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान में हरियाणा और महाराष्ट्र को जोड़ने वाले पश्चिमी DFC और पंजाब और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले पूर्वी DFC निर्माणाधीन हैं। पश्चिमी और पूर्वी डीएफसी की संयुक्त लंबाई लगभग 2,843 किमी है। उत्तर-दक्षिण (दिल्ली-तमिलनाडु), पूर्व-पश्चिम (पश्चिम बंगाल-महाराष्ट्र), पूर्व-दक्षिण (पश्चिम बंगाल-आंध्र प्रदेश) और दक्षिण-दक्षिण (तमिलनाडु-गोवा) DFC की योजना बनाई जा रही है।

जानें WDFC का रेवाड़ी-मदार खंड के बारे में

रेवाड़ी-मदार खंड हरियाणा में, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों में लगभग 79 किमी और राजस्थान में लगभग 227 किमी, जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिलों में स्थित है। इसमें नौ नवनिर्मित डीएफसी स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से छह न्यू डाबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़ के क्रॉसिंग स्टेशन हैं, जबकि अन्य तीन रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा में जंक्शन स्टेशन हैं।

ये राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के लिए क्यों मायने रखता है?

वर्तमान में हमारे देश में, मालगाड़ियों को यात्री ट्रेनों के इतनी प्राथमिकता नहीं दी जाती है। ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद कम से कम 70 फीसदी माल गाड़ियों को DFCCIL नेटवर्क पर स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा, इससे भविष्य में अधिक यात्री ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है।

डीएफसी पर ट्रैक भारतीय रेलवे के अधिकांश हिस्सों की तुलना में भारी भार उठाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। DFC को पैरेंट इंडियन रेलवे से ट्रैक एक्सेस चार्ज मिलेगा, साथ ही वह खुद का फ्रेट बिजनेस भी तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें- TMC विधायक वैशाली डालमिया ने दिखाए तेवर, अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को बताया 'दीमक'ये भी पढ़ें- TMC विधायक वैशाली डालमिया ने दिखाए तेवर, अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को बताया 'दीमक'

Comments
English summary
PM Narendra Modi inaugurate Rewari-Madar section of Western DFC world’s first Double Stack Long Haul 1.5 km container train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X