क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल-डीजल की कीमतों से फिलहाल राहत नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बेरल 75 डॉलर पार क्रूड ऑयल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल फिलहाल आम आदमी को और ज्यादा रुलाने वाली है। मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर के पार पहुंच गया है, जिससे तेल की कीमतों में फिलहाल इजाफा होने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया था कि वे फिलहाल एक्साइज ड्यूटी घटना के पक्ष में नहीं है। पेट्रोल की कीमत इस बार अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ रहा है।

आसमान छूती कीमतें

आसमान छूती कीमतें

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.63 रुपये है, वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 82.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए मंगलवार को आपको 65.93 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं मुंबई में डीजल 70 के पार पहुंच गया है।

क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति लीटर पार

क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति लीटर पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कच्च तेल की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। मंगलवार के कारोबार में कच्चे तेल ने 75.27 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छू लिया है, जो पिछले तीन साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।

एक्साइज घटाने के पक्ष में नहीं सरकार

एक्साइज घटाने के पक्ष में नहीं सरकार

बता दें कि सोमवार को वित्त्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा था कि अगर सरकार को राजकोषीय घाटे को काबू में रखना है तो पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाना ठीक नहीं होगा। अधिकारी ने कहा, 'पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाना राजनीतिक कदम होगा। हमने बजट में घाटा नियंत्रित करने के लिए जो रास्ता तय किया था, उस पर चलने के लिए एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाई जा सकती। तय किए बजट घाटे को नियंत्रित करने की योजना पर चलना है।'

Comments
English summary
Petrol, Diesel Prices likely to more increase, crude oil stretches above 75 dollar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X