क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PDP नेता वहीद पारा का हिजबुल कनेक्शन, पूर्व DSP दविंदर के जरिए भेजे थे 10 लाख रुपये- NIA

Google Oneindia News

नई दिल्ली। PDP Leader Waheed Para: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए पीडीपी के यूथ विंग के नेता वहीद पारा के खिलाफ बहुत ही अहम खुलासे किए हैं। एनआईए ने वहीद पारा पर आतंकियों से संबंध रखने का आरोप लगाया है। जांच एजेंसी के मुताबिक वहीद पारा ने आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह की मदद से घाटी में आतंक फैलाने वाले संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को 10 लाख रुपये पहुंचाए थे। पारा ने ये रकम 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले पहुंचाई थी।

Recommended Video

Jammu-Kashmir: NIA का खुलासा, PDP नेता ने DSP Davinder से Hizbul को भेजे थे पैसे | वनइंडिया हिंदी
डीएसपी दविंदर के जरिए भेजी रकम

डीएसपी दविंदर के जरिए भेजी रकम

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पारा को जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के कुछ दिन पहले ही 25 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी सस्पेंड चल रहे डीएसपी दविंदर सिंह और हिजबुल मुजाहिदीन के संबंधों की जांच के दौरान पारा का कनेक्शन मिलने के बाद की गई थी। वहीद पारा अभी जेल में ही है। जेल में रहते हुए ही पारा ने जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में जीत हासिल की थी।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पारा ने हिजबुल के ऑपरेटिव सैयद मुश्ताक तक ये रकम डीएसपी दविंदर सिंह के जरिए पहुंचाई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व अधिकारी दविंदर सिंह को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ये रकम दी गई थी जहां वह उस समय तैनात थे।

पारा ने जमानत याचिका में लिखी ये बात

पारा ने जमानत याचिका में लिखी ये बात

दविंदर सिंह को 11 जनवरी 2020 को उसी की कार में शोपियां और गंडरबल के जिला कमांडर नावेद बाबू और हिजबुल ऑपरेटिव रफी अहमद डार के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद एनआईए को जांच में वहीद पारा के भी टेरर फंडिंग में जुड़े होने के साक्ष्य मिले।

पारा के वकील से जब एनआईए के दावे को लेकर बात करने की कोशश की गई तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। लेकिन जम्मू में एनआईए की विशेष कोर्ट में दायर की गई अपनी जमानत याचिका में पारा ने हिजबुल के साथ किसी भी तरह से संपर्क रखने से इनकार किया है। पारा ने कहा कि उसे एक खास राजनीतिक पार्टी द्वारा साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।

रकम से खरीदे जाने थे हथियार

रकम से खरीदे जाने थे हथियार

स्रोत के मुताबिक फरवरी 2019 में जब नावेद बाबू दविंदर सिंह की मदद से गुप्त ठिकाने पर छिपा हुआ था उस दौरान उसके एक साथ इरफान शफी मीर ने पारा से पैसे मांगे थे। इन पैसों से एके-47 खरीदी जानी थी। पारा पैसे देने को तैयार हो गया था लेकिन उसने शर्त रखी थी कि चुनाव तक हिजबुल कोई परेशानी नहीं खड़ी करेगा। इसके बात मार्च में पारा ने अपने एक आदमी को 10 लाख रुपये के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पर भेजा जहां पर दविंदर सिंह तैनात था। बाद में ये पैसे लेकर दविंदर सिंह कार में लेकर गया और नावेद बाबू को दिए।

NIA ने आतंकी मामले में PDP नेता वहीद पारा को गिरफ्तार किया, महबूबा मुफ्ती का करीबी है पाराNIA ने आतंकी मामले में PDP नेता वहीद पारा को गिरफ्तार किया, महबूबा मुफ्ती का करीबी है पारा

Comments
English summary
pdp leader waheed para gave 10 lakh to hizbul to support in loksabha election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X