क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार्दिक बोले- 'रावण ने भी विकास कार्य किए थे, राजा अभिमानी था इसलिए लंका डूब गई'

Google Oneindia News

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा के गुजरात में विकास की थ्योरी की तुलना रावण की लंका से की है। आरक्षण कोटे के लिए प्रदर्शन कर रहे 24 हार्दिक पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद के निकोल में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे भाजपा को वोट न दें।

hardik

रात 9 बजे निकोल में हुई रैली में हजारों की तादात में लोग इस युवा नेता को सुनने पहुंचे। हार्दिक ने कहा कि हमने रामायण में सुना है कि रावण का राज्य लंका में था, और यह शुद्ध सोने का बनी थी। रावण ने भी विकास कार्य किए थे, लेकिन सोने की लंका डूब गई क्योंकि राजा अभिमानी बन गया था। हार्दिक ने कहा कि, कुछ दिनों पहले तक भाजपा विकास कामों की बात करती थी, लेकिन अब घुमाकर राम मंदिर, हिन्दू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान पर ले आए हैं। वे झूठ बोल रहे हैं, आप उनके झांसे में न आएं।

हार्दिक ने कहा कि, पाकिस्तान को गुजरात चुनावों से क्या मिलेगा। वे मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें एक होने की जरूरत है। हमे सभी धमकियों और डर को अनदेखा करना है जो हमें मिल रही हैं। वह हमारी वजह से ताकतवर हैं। हार्दिक ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें दूसरी पार्टियां पसंद नहीं हैं लेकिन हमें उन्हें एक मौका देना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि न केवल पाटीदारों ने बल्कि सभी समुदायों के लोगों ने उनकी बात सुनी है। हार्दिक ने लोगों से अपील की कि अगर वे अपनी अगली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो उन्हें परिवर्तन लाने की जरूरत है।

बता दें कि सुरक्षा और यातायात कारणों से सोमवार को अहमदाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के रोड शो को रद्द कर दिया। इसी के साथ हार्दिक पटेल के रोड शो को भी कैंसल कर दिया गया था लेकिन हार्दिक ने नियमों का पालन न करके रोड शो जारी रखा।

Comments
English summary
Patidar leader Hardik Patel compared BJP's development theory with Ravan's Lanka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X