क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'निकाह' था पठानकोट आतंकी हमले का कोड, आतंकियों का नाम 'बाराती'

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक पठानकोट हमले का कोड 'निकाह' था और आंतकियों का नाम 'बाराती' रखा गया था।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सोमवार को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में चार्जशीट फाइल की है जिसमें मुख्य आरोपी जैश-ए-मोहम्‍मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर को बताया गया है। इसके अलावा इस चार्जशीट में मुफ्ती अब्‍दुल रउफ असगर, डिप्‍टी चीफ शाहिद लतीफ और लॉन्चिग हैंडलर काशिफ जान के भी नाम हैं।

एनआईए की चार्जशीट के जरिए जाने कैसे हुआ था पठानकोट आतंकी हमलाएनआईए की चार्जशीट के जरिए जाने कैसे हुआ था पठानकोट आतंकी हमला

इसके बाद एनआईए ने जो जानकारी दी है वो काफी चौंकाने वाली निम्नलिखित है।

  • राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक पठानकोट हमले का कोड 'निकाह' था और आंतकियों का नाम 'बाराती' रखा गया था।
  • एनआईए ने एक फेसबुक पर हुए एक चैट का ब्यौरा भी दिया है जिसके मुताबिक जिस समय आतंकी हमला हुआ था और भारत देश के जवान शहीद हो रहे थे उस वक्त चैटिंग के दौरान काशिफ जान फेसबुक पर अपने मित्रों के साथ जीत का जश्न मना रहा था।
  • हमलावर अपने साथ हाथ से लिखे हुए नोट्स लाए थे।
  • इनमें से एक अंग्रेजी में था और दूसरा उर्दू में था।
  • इस नोट में लिखा था, 'जैश-ए-मुहम्मद जिंदाबाद। तंगधार से लेकर सांबा, कठुआ, राजबाग और दिल्ली तक अफजल गुरु शहीद के जान निसार तुमको मिलते रहें। अल्लाह AGS 25-12-15'
  • एक आतंकवादी नासिर हुसैन ने पाकिस्तान में अपनी मां को मोबाइल फोन पर कहा था कि उसकी मौत के बाद उसके दोस्तों को दावत पर बुलाया जाए।
  • ये फोन वो था जो कि भारतीय वायु सेना अड्डे की तरफ जाते समय आतंकवादियों ने रास्ते में दो स्थानीय लोगों से छीना था।
  • जिनसे पाकिस्तान के वेहारी के निवासी नासिर हुसैन ने अपने परिवार को कई बार कॉल किया।
  • नासिर ने फोन पर करीब 18 मिनट बात की थी और इस दौरान अम्मा कहकर संबोधित की जाने वाली महिला से कहा था कि वो उसकी आवाज रिकॉर्ड कर ले क्योंकि हो सकता है कि अब दोबारा वो उसकी आवाज सुन ना पाए।
  • आरोप पत्र में कहा गया कि अपनी मां के साथ हुई बातचीत के दौरान हुसैन ने एक व्यक्ति 'उस्ताद' का जिक्र किया था।
  • जो उसके (मां) पास उसकी 'वसीहत' (अंतिम इच्छा) लेकर आने वाला था।
  • ये कॉल एक जनवरी, 2016 को सुबह 9.20 बजे पाकिस्तान के 923000957212 नंबर पर किए गए।
  • यह नंबर खयाम भट्टी नामक व्यक्ति का है, जिसे बाबर भट्टी के नाम से भी जाना जाता है।
  • बाबर भट्टी पाकिस्तान के सियालकोट में एक स्थानीय दुकानदार है।
Comments
English summary
Pathankot attack was code-named nikaah said NIA. The National Investigation Agency filed a chargesheet against Jaishe-Mohammed founder Masood Azhar and 3 others for the January 1 attack on Air The Force Station Pathankot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X