क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रद्धालुओं के लिए वीजा-मुक्त होगी करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा: विदेश मंत्रालय

Google Oneindia News

Recommended Video

Kartarpur Corridor पर बातचीत अटकी, इस बात पर अड़ा Pakistan । वनइंडिया हिंदी

अमृतसर। करतारपुर गलियारे के मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को तीसरे दौर की बातचीत हुई। इस बैठक में जहां कुछ मामलों पर सहमति बनी वहीं कुछ मामलों पर बात बेनतीजा रही। बैठक के बाद सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, करतारपुर कॉरिडोर के जरिए भारतीय सिख तीर्थयात्री बिना वीजा के करतारपुर जा सकेंगे। उन्हें इसके लिए सिर्फ परमिट या इजाजत लेनी होगी।

Kartarpur corridor

वहीं अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के अटारी में दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान ने गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क लिए जाने पर जोर दिया था लेकिन भारतीय पक्ष इस पर सहमत नहीं हुआ। करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक की तीसरी बैठक पर मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया, पाकिस्तान ने गुरुद्वारा परिसर में भारतीय वाणिज्यदूत या प्रोटोकॉल अधिकारियों की उपस्थिति की अनुमति नहीं दी।

जिसके बाद यह बैठक बेनतीजा ही खत्म हो गई। भारत ने पाकिस्तान से उसके इस रुख पर फिर से विचार करने की अपील की है। सूत्रों ने बताया कि यह भी तय हुआ कि 5000 श्रद्धालु हर दिन गुरुद्वारा जा सकते हैं। वहीं भारत ने खास मौकों पर श्रद्धालुओं की संख्या 10 हजार तक बढ़ाने का आग्रह किया था। लेकिन पाकिस्तान इस पर सहमत नहीं हुआ। बैठक के बनतीजा होने के बाद संयुक्त सचिव ने कहा कि, ऐसा लगता है कि वे समझौते का समापन नहीं करने के लिए आए थे। वे गंभीर वार्ता की जगह प्रोपगेंडा फैला रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय मूल के व्यक्ति जिनके पास ओसीआई कार्ड हो, वे भी करतारपुर गलियारे का प्रयोग कर गुरुद्वारा जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के अटारी में हो रही संयुक्त सचिव स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए 20 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था।

 पंजाब: गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 16 की मौत, 30 लोग घायल पंजाब: गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 16 की मौत, 30 लोग घायल

Comments
English summary
Pakistan agree on visa free travel of Indian pilgrims to Kartarpur corridor gurdwara
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X