क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजभर का बीजेपी से रूठना, धमकाना और फिर मान जाना!

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आदित्यनाथ योगी सरकार के पास ख़ुद का ही पर्याप्त बहुमत है लेकिन सहयोगी दलों को खुश रखने की कुछ न कुछ विवशता भी है. केंद्रीय स्तर पर जहां कई छोटे दलों का एनडीए से मोहभंग होता जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में इस बगावती तेवर की कमान ओम प्रकाश राजभर ने संभाल रखी है. 

 

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की आदित्यनाथ योगी सरकार के पास ख़ुद का ही पर्याप्त बहुमत है लेकिन सहयोगी दलों को खुश रखने की कुछ न कुछ विवशता भी है. केंद्रीय स्तर पर जहां कई छोटे दलों का एनडीए से मोहभंग होता जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में इस बगावती तेवर की कमान ओम प्रकाश राजभर ने संभाल रखी है.

yogi

राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और उसके चार विधायक भी चुने गए थे लेकिन सरकार बनने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर सरकार से दो-दो हाथ करते नज़र आते हैं.

दो दिन पहले उनकी नाराज़गी एक बार फिर सामने आई जब उन्होंने सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न में शामिल नहीं हुए.

लोकसभा उपचुनावः गोरखपुर, फूलपुर में हारी भाजपा

ये हैं योगी को पटखनी देने वाले प्रवीण निषाद

राजभर का कहना है, "जश्न जैसा कोई काम सरकार ने नहीं किया है. आज भी राशन कार्ड, पेंशन, शौचालय, आवास आदि के नाम पर रिश्वत ली जा रही है. गरीब रो रहा है. आम जनता की तो छोड़िए, एमपी-एमएलए रो रहा है कि उसकी बात कहीं सुनी नहीं जा रही है."

राजभर का ये भी कहना था कि उनकी और उनकी पार्टी की अनदेखी के चलते ही बीजेपी गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव हार गई.

राजभर इससे पहले भी सरकार से ख़फ़ा हो चुके हैं और एक बार तो उन्होंने धरने पर बैठने का अल्टीमेटम भी दे दिया था लेकिन बाद में वो मान गए थे. हाल की उनकी नाराज़गी को भारतीय जनता पार्टी ने इसलिए भी बहुत गंभीरता से लिया क्योंकि 23 तारीख को होने वाले राज्य सभा चुनाव में उसे राजभर की पार्टी के चार विधायकों की सख़्त ज़रूरत है.

क्या रहे गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी के हार के कारण

कासगंज हिंसा से जुड़ी अफवाहें और उनकी हक़ीक़त

राजभर ने भी शायद यही मौका देखकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें तुरंत दिल्ली बुलाया और अचानक राजभर के बग़ावती तेवर नर्म पड़ गए.

राजभर और उनकी पार्टी को क़रीब से जानने वाले लखनऊ के पत्रकार राजकुमार कहते हैं, "ओम प्रकाश राजभर दरअसल, बीजेपी से कुछ चाहते हैं. 2019 में जहां बेटे के लिए लोकसभा का टिकट पक्का करना चाहते हैं, वहीं आगामी विधान परिषद चुनाव में भी कम से कम एक टिकट चाहते हैं."

हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने कुछ दिन पहले बीबीसी से बातचीत में कहा था कि उनकी और उनके कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी होती है, "हमारा कार्यकर्ता अधिकारियों की बेरुख़ी के बाद हमारे पास आता है, लेकिन हम ख़ुद ही मजबूर हैं. हम मंत्री भले ही हैं लेकिन ज़िले के अधिकारी तक हमारी बात नहीं मानते हैं."

वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि राजभर की कोई नाराज़गी न तो पहले थी और न ही अब है. पार्टी प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव कहते हैं कि यदि कोई ग़लतफ़हमी है तो इसके लिए मंच है, वहां कहें, जरूर सुनी जाएगी उनकी बात.

डॉक्टरों की बदसलूकी और सरकार की बेरुखी से लोगों में ग़ुस्सा

ये मदरसे बच्चों को तलाक़ के 'सही' तरीक़े सिखाएंगे

वहीं वरिष्ठ पत्रकार शरद प्रधान कहते हैं कि न सिर्फ़ अभी बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजभर को साथ रखना बीजेपी की मजबूरी है.

उनके मुताबिक, "ऐसा न होने पर यदि वो सपा-बसपा शामिल हो गए या फिर कांग्रेस के साथ चले गए तो बीजेपी के हाथ से पूर्वांचल का एक बड़ा समर्थक वर्ग निकल जाएगा और विरोधी पाले में चला जाएगा. निषाद वर्ग पहले से ही दूर हुआ पड़ा है. ये सभी पूरे पूर्वांचल में फैले हैं और राजनीतिक रूप से काफी प्रभावी हैं."

बीएचयू के छात्रों की बन रही है विलेन की छवि?

गोरखपुर अस्पताल में भावुक हुए योगी आदित्यनाथ

फ़िलहाल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजभर को आश्वासन दिया है कि 10 अप्रैल को वो लखनऊ आएंगे और सहयोगी दलों की बैठक करेंगे.

ज़ाहिर है, इसमें राजभर की कुछ इच्छाएं या मांगें पूरी हो सकती हैं. लेकिन जानकारों का कहना है कि कि 2019 तक राजभर अभी कई बार रूठेंगे और बीजेपी उन्हें कई बार मनाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
om prakash rajbhar bjp amit shah rajya sabha elections 2018 uttar pradesh akhilesh yadav mayawati
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X