क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नूपुर शर्मा की पाकिस्तान में भी हो रही चर्चा, लोग कह रहे पैग़ंबर की बेअदबी की

नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर चलाया गया हैशटैग भारत में तो शनिवार को टॉप ट्रेंड था लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी ट्रेंड में बना हुआ है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए, 295ए और 505(2) के तहत बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान नूपुर शर्मा ने पैग़म्बर मुहम्मद पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ यह कार्रवाई की गई है. मुंबई पुलिस ने यह मामला एक मुस्लिम सामाजिक संस्था रज़ा एकेडमी की शिकायत पर दर्ज किया है.

https://twitter.com/razaacademyho/status/1530622254773673984

रज़ा एकेडमी ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि भी की है. ट्वीट के मुताबिक़, "रज़ा एकेडमी ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ 'ईशनिंदा' के मामले में औपचारिक शिकायत दी है. रज़ा एकेडमी की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने तुरंत ही नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दे दिया था. अब इस मामले में एफ़आईआर दर्ज हो गई है."

गिरफ़्तारी को लेकर मुहिम

इससे पहले रज़ा एकेडमी ने ट्वीट करके नूपुर शर्मा को गिरफ़्तार करने की मुहिम चलाई थी. उन्होंने #ArrestNupurSharma टैग चलाया था और लोगों से अपील की थी कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस हैशटैग के साथ अपना विरोध दर्ज कराएं.

https://twitter.com/razaacademyho/status/1530306244656959493

उन्होंने ट्वीट किया था, "नबी की शान में गुस्ताख़ी करने वाली नूपुर शर्मा को गिरफ़्तार करो." इसके अलावा महाराष्ट्र की टीपू सुल्तान पार्टी की ओर से भी ट्वीट करके बताया गया है कि नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

https://twitter.com/TSP4India/status/1530551809995026432

टीपू सुल्तान पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया है- "टीपू सुल्तान पार्टी ने महाराष्ट्र के अंबाजोगाई पुलिस स्टेशन में नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया गया है."

पाकिस्तान में भी ट्रेंड कर रहा है #ArrestNupurSharma

नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर चलाया गया हैशटैग भारत में तो शनिवार को टॉप ट्रेंड था लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी ट्रेंड में बना हुआ है. पाकिस्तान में भी इसी हैशटैग के साथ लोग ट्वीट कर रहे हैं. जहांगीर ख़ान नाम के ट्विटर यूज़र ने इसी हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "इस इस्लामोफ़ोबिक महिला को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए, उन्होंने हमारे पैगंबर का अपमान किया. सभी मुस्लिम देशों को भारत का बहिष्कार करना चाहिए."

https://twitter.com/Jahangir_Khan78/status/1530552323856023553

आसिफ़ नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया है- "यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार नहीं है. भारत की सत्तारूढ़ पार्टी की प्रवक्ता ने सीधे तौर पर पैगम्बर मुहम्मद का अपमान किया है. उन्होंने यह बयान देकर दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाओं और सम्मान का मज़ाक उड़ाया है." सानी नाम के एक अन्य ट्विटर यूज़र ने भी नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग की है.

https://twitter.com/verkdm/status/1530516160986370048

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने भी गिरफ़्तारी की मांग की है.

https://twitter.com/HiDr_999/status/1530522652963659777

पाकिस्तान में #ArrestNupurSharma ट्रेंड लगातार दूसरे दिन भी टॉप ट्रेंड्स में बना हुआ है. इस हैशटैग से अभी तक क़रीब 354 हज़ार ट्वीट्स किये जा चुके हैं.

क्या है पूरा मामला?

नूपुर शर्मा ने टाइम्स नाउ के एक पैनल में हिस्सा लिया था. यह डिबेट ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर की जा रही थी. नूपुर शर्मा ने अपनी बारी आने पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे विवाद छिड़ गया. नूपुर पर आरोप हैं कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की जा रही है. हालांकि नूपुर का दावा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को इस्लामी कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. नूपुर शर्मा ने ख़ुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में ट्विटर के ज़रिए शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस को सूचना भी दी है.

https://twitter.com/gauravbh/status/1530201696583921664

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार और मुझे लगातार जान से मारने और सिर काटने की धमकियां मिल रही हैं. यह सब @zoo_bear (मोहम्मद ज़ुबैर का ट्विटर एकाउंट) के सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और नकली कहानी बनाकर माहौल ख़राब करने के उनके प्रयासों के चलते हो रहा है. कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं. कृपया ध्यान दीजिए." मोहम्मद ज़ुबैर पेशे से पत्रकार हैं, जो फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt News के सह-संस्‍थापक भी रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नूपुर शर्मा ने दावा किया कि अपने आपको फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद ज़ुबैर ने मेरे एक टीवी डिबेट्स के मनमाने तरीक़े से एडिट किए गए वीडियो डाल कर मेरे ख़िलाफ़ गंदा माहौल बनाया है. और तब से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं. ट्विटर इस मामले पर दो धड़ों में बंटा नज़र आ रहा है.

https://twitter.com/navikakumar/status/1530217032515342336

एक धड़ा जहां नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़ा आ रहा है वहीं एक वर्ग मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन में भी आ खड़ा हुआ है. नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़े लोगों ने #ArrestZubair हैशटैग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा.

https://twitter.com/zoo_bear/status/1530479497954197504

दोनों ही पक्षों की अपनी दलीलें हैं लेकिन एफ़आईआर दर्ज होने के साथ ही यह मामला अब क़ानूनी रूप ले चुका है. हालांकि अभी तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

कौन हैं नूपुर शर्मा

नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने नई दिल्ली सीट से दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव नहीं जीत सकी थीं और एक बड़े अंतर से हार गई थीं. नूपुर दिल्ली बीजेपी में स्टेट एक्ज़ीक्यूटिव कमिटी की सदस्य भी हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के यूथ-विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक जाना-पहचाना चेहरा भी हैं. नूपुर शर्मा का जन्म 23 अप्रैल 1985 को हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है. स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पूरी की है. वह इकोनॉमिक ऑनर्स में ग्रेजुएट हैं. साल 2010 में उन्होंने दिल्ली की लॉ-फ़ैकेल्टी से एलएलबी की डिग्री पूरी की है. नूपुर शर्मा ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से एलएलएम किया है. वह एक राजनयिक और व्यवसायी परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=B_sDmpu7890

nupur sharma

कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं

नूपुर शर्मा कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट से लड़कर डूसू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) की प्रेसिडेंट बनीं. इसके बाद वह राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में सक्रिय तौर पर शामिल हो गईं. उन्होंने बीजेपी में रहकर राजनीति शुरू की और अभी तक कई तरह के पदों पर रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The hashtag run about the arrest of Nupur Sharma was the top trend in India on Saturday, but in India's neighboring country Pakistan, it remains in trend on Saturday as well as on Sunday.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X