क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, अब 17 साल की उम्र में भी वोटर कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन

Google Oneindia News

हैदराबाद, 28 जुलाई। चुनाव आयोग ने देश के युवा वोटर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 17 साल की उम्र के युवाओं का भी वोटर आईडी कार्ड बनेगा। युवा अब 17 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि युवा की उम्र 18 साल हो तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। चुनाव आयोग के नए निर्देश के बाद जिन लोगों की आयु 1 जनवरी 2023 में 18 साल पूरी हो रही है वह वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने सभी राज्यों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं। अब युवा साल में तीन बार वोटर कार्ड के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं भरत सिंह, जिनके फैन हुए राहुल गांधी, सीएम गहलोत से भी कर डाली सिफारिशइसे भी पढ़ें- कौन हैं भरत सिंह, जिनके फैन हुए राहुल गांधी, सीएम गहलोत से भी कर डाली सिफारिश

तीन बार हो सकेगा आवेदन

तीन बार हो सकेगा आवेदन

चुनाव आयोग के नए निर्देश के अनुसार युवा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को भी वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाने जा रहा है, जिसके लिए आपको आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी, हालांकि इसकी बाध्यता नहीं है और इसके लिए दबाव नहीं डाला जा सकता है, आवेदनकर्ता स्वेच्छा से यह जानकारी दे सकते हैं।

तेलंगाना में 1 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

तेलंगाना में 1 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

तेलंगाना में भी वोटर लिस्ट को संशोधित किया जा रहा है। नई लिस्ट में उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जो 18 साल के हो गए हैं। इस साल वोटर लिस्ट संशोधन में युवा वोटर्स को भी शामिल किया जाएगा जो इस साल 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई या फिर 1 अक्टूबर को 18 साल के पूरे हो रहे हैं। इससे पहले 1 जनवरी को कट ऑफ तारीख रखी गई थी कि जो लोग 1 जनवरी को 18 साल के पूरे हो रहे हैं उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

सभी डीएम संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सभी डीएम संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उनसे कहा कि वह अपने क्षेत्र के सभी दल के जन प्रतिनिधियों की बैठक बुलाएं और वोटल लिस्ट को संशोधित करने की जानकारी दें। इस संशोधन के दौरान जो भी गलतियां होंगी उसे भी ठीक किया जाएगा। प्रशासन ने पहले से ही वोटर्स की पहचान शुरू कर दी है, जिन लोगों की तस्वीर वोटर कार्ड पर एक जैसी है उनकी भी पहचान की जा रही है, ताकि एक ही व्यक्ति के दो वोटर कार्ड ना होने दिया जाए।

5 जनवरी तक तैयार हो जाएगी लिस्ट

5 जनवरी तक तैयार हो जाएगी लिस्ट

इस संशोधन की प्रक्रिया को 4 अगस्त से 24 अक्टूबर के बीच पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अंतिम और फाइनल लिस्ट 8 दिसंबर को सामने आएगी, जिसमे सभी आपत्तियों को दूर कर लिया जाएगा। दो रविवार और शनिवार को विशेष कैंप लगाया जाएगा, ताकि लोगों में वोटर लिस्ट के संशोधन की जानकारी दी जा सके। सभी आपत्तियों और दावों को शामिल करने के बाद फाइनल लिस्ट 5 जनवरी 2023 को तैयार हो जाएगी।

घर-घर जाकर लें जानकारी

घर-घर जाकर लें जानकारी

विकास राज ने अधिकारियों से कहा है कि वह लोगों के घर-घर जाएं उनके आधार कार्ड की जानकारी को हासिल करें। इस काम को 1 अगस्त से शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड की जानकारी हासिल करना अनिवार्य नहीं है, अगर लोग इस जानकारी को साझा नहीं करना चाहते हैं तो उनपर दबाव नहीं बनाया जा सकता है। यही नहीं उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की जो जानकारी ली जाएगी उसके गोपनीय रखा जाएगा। निजामुद्दीन के अधिकारियों ने बताया कि वोटर लिस्ट में संशोधन करने के लिए स्टाफ की ट्रेनिंग का काम जुलाई अंत तक पूरा हो जाएगा।

Comments
English summary
Now youngster can apply for voter card at the age of 17 says ECI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X