क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंकीपॉक्स वायरस से नहीं है घबराने की जरूरत, जानिए इस वायरस को लेकर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 21। कई यूरोपीय देशों में इन दिनों मंकीपॉक्स वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस के संक्रमित मरीज तेजी से यूरोपीय देशों से सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी तक यह वायरस 8-10 देशों में पाया जा चुका है और तेजी से अन्य देशों की तरफ दस्तक दे रहा है। इस वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह मंकीपॉक्स एचआईवी की तरह जूनोटिक है।

Recommended Video

Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स हुआ खतरनाक, Europe में तेजी से पैर पसार रहा, जानिए लक्षण | वनइंडिया हिंदी
dr ishwar gilada

'एचआईवी की तरह जूनोटिक है मंकीपॉक्स वायरस'

डॉक्टर ईश्वर गिलाडा ने कहा है कि मंकीपॉक्स वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एचआईवी की तरह जूनोटिक है। यह वायरस बंदर से आता है, जिसे सिमियन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस कहा जाता है। ऐसे वायरस जानवरों में फैलते हैं लेकिन इंसानों तक पहुंच जाते हैं। पिछले 40 वर्षों में सभी संक्रमण वायरल हैं। बहुत शक्तिशाली एंटी-वायरल नहीं है। वायरल बदलते रहते हैं।

'महामारी का रूप नहीं लेगा यह वायरस'

ईश्वर गिलाडा ने आगे कहा कि इस बात का अभी कोई तथ्य नहीं मिला है कि यह वायरस महामारी का रूप धारण कर लेगा। खासकर कोविड की तरह, जिसने एक छोटे से शहर से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में महामारी को जन्म दिया। इस वायरस ने 2 साल के लिए दुनिया को थाम दिया था, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है बस स्टडी की जरूरत है।

10 से अधिक देशों में मिल चुका है यह वायरस

आपको बता दें कि मंकीपॉक्स वायरस के केस अभी तक यूरोपीय देशों में मिले हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक 10 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के 100 के करीब मरीज मिल चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मंकीपॉक्स का पहला मामला लंदन से 5 मई को सामने आया था, जब एक ही परिवार के 3 लोगों में यह संक्रमण मिला था। जिन देशों में यह संक्रमण अभी तक मिल चुका है, उनमें बेल्जियम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, स्वीडन और ब्रिटेन का नाम शामिल है। इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी यह वायरस मिला है।

ये भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया में कोरोना का भयानक मंजर,बाइडेन बोले-हम मदद करेंगे, नहीं मिला कोई जवाबये भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया में कोरोना का भयानक मंजर,बाइडेन बोले-हम मदद करेंगे, नहीं मिला कोई जवाब

Comments
English summary
no need to panic from monkepox virus, says Doctor Ishwar gilada
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X