क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान जा रहा तीन नदियों का पानी रोककर यमुना में लाएंगे: नितिन गडकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत से पाकिस्तान जा रहा तीन नदियों का पानी रोककर इसे यमुना में लाया जाएगा,जिससे यमुना में पानी की तादाद काफी हो जाएगी और पानी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रोजेक्ट पर भी काम हो रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने ये बात कही।

बंटवारे में तीन नदियां पाकिस्तान, तीन भारत को मिलीं

नितिन गडकरी ने कहा, बंटवारे के दौरान तीन नदियां पाकिस्तान और तीन नदियां भारत को मिली थीं। हमारे तीन अधिकार की तीन नदियों का पानी पाकिस्तान जा रहा था, अब उस पर तीन प्रोजक्ट बनाके ये पानी भी यमुना में ला रहे हैं, जिससे यमुना में पानी ही पानी हो जाएगा। इसके लिए भारत के अधिकार वाली तीन नदियों के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है।

 बागपत में रिवर पोर्ट बनाएंगे

बागपत में रिवर पोर्ट बनाएंगे

नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कों के साथ-साथ जलमार्ग पर सरकार काम कर रही है। प्रयागराज से वाराणसी तक जलमार्ग तैयार है। यमुना जल मार्ग के लिए रूस से एक बोट मंगाई जा रही है, जिसमें 14 लोग बैठ सकते हैं, इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अगले महीने से इस बोट के जरिए वाराणसी से प्रयागराज तक का सफर किया जा सकेगा। उन्होंने इस दौरान बताया कि हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली से आगरा जलमार्ग से जा सकेंगे। इसके लिए बागपत में यमुना किनारे रिवर पोर्ट भी तैयार कराया जाएगा।

कुलभूषण जाधव मामला: भारत ने पाकिस्‍तान की ओर से प्रयोग अभद्र भाषा पर जताया एतराजकुलभूषण जाधव मामला: भारत ने पाकिस्‍तान की ओर से प्रयोग अभद्र भाषा पर जताया एतराज

कई योजनाओं का शिलान्यास

कई योजनाओं का शिलान्यास

बुधवार को नितिन गडकरी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। गडकरी ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी हो रही है, पानी की कमी दूर होने से किसान अपनी फसल चक्र बदलें और चीनी मिलें गन्ने के रस से एथनॉल बनाएं, तो रोजगार और आमदनी भी बढ़ेगी।

केजरीवाल ने तो एक बार भी बात नहीं की, गठबंधन के लिए हमें कब मनाया: शीला दीक्षितकेजरीवाल ने तो एक बार भी बात नहीं की, गठबंधन के लिए हमें कब मनाया: शीला दीक्षित

Comments
English summary
Nitin Gadkari says stop pak three rivers water and bring to yamuna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X