क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनमोहन सिंह के बयान पर निर्मला सीतारमण बोलीं,आपसे ये उम्मीद नहीं थी, देश को कमजोर किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 फरवरी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने जिस तरह से मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते हुए उनपर तीखा हमला बोला था उसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए। मनमोहन सिंह भारत को पीछे ढकेलने की कोशिश कर रहे हैं जब देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक है। मनमोहन सिंह के बयान पर दुख जताते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह मुझे तकलीफ देता है, उनका दिया हुआ बयान चुनाव के मद्देनजर है, जिसके जरिए उन्होंने देश को पीछे करने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़ें- केएस ईश्वरप्पा को बर्खास्त किए जाने की मांग, कांग्रेस विधायकों ने सदन में गुजारी रातइसे भी पढ़ें- केएस ईश्वरप्पा को बर्खास्त किए जाने की मांग, कांग्रेस विधायकों ने सदन में गुजारी रात

nirmala

गौर करने वाली बात है कि एक वीडियो संदेश के जरिए मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी सरकार को आर्थिक नीति की कोई समझ नहीं है। अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। यह सरकार 7 साल से सत्ता में है, लेकिन अपनी गलती मानने की बजाय ये लोग अभी भी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर सारी समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराते है। अहम बात यह है कि मनमोहन सिंह का यह बयान पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आया है, जिसकी वजह से उनके इस बयान को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।

पूर्व प्रधानमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं आपका सम्मान करती हूं लेकिन आपसे यह आशा नहीं थी। मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए निर्मला ने कहा, एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्हें भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए याद किया जाता है। भारत को उथल-पुथल वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर याद किया जाता था, एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने देश के पैसे को बाहर जाते देखा, हमारा विदेशी मुद्रा कोष 275 बिलियन डॉलर था जोकि अब 630 बिलियन डॉलर है। आखिर ऐसे पीएम अब देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं, क्या यह सब पंजाब चुनाव के लिए है।

Recommended Video

Punjab Election 2022: Modi Government पर जमकर बरसे पूर्व पीएम Manmohan Singh | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Nirmala Sitharaman hits back on Manmohan Singh says it hurts me.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X