क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jammu Kashmir: आतंकी गतिविधि के आरोप में NIA जेल अधिकारी को किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है, इसमे जम्मू जेल के डेप्युटी सुप्रिटेंडेंट शामिल हैं। आरोप है कि जेल अधिकारी आतंकियों को मदद देते हैं। दोनों ही आरोपियों की पहचान इशाक पल्ला और फिरोज अहमद लोन के तौर पर हुई है। इशाक शोपिया जबकि अहमद लोन बडगांव का रहने वाले है। फिरोज अहमद लोन मौजूदा समय में जम्मू के अंफाला जेल में सुप्रिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं।

nia

एनआईए के अनुसार इन दोनों ने पाक अधिकृत कश्मीर के दो आतंकियों को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने में मदद की है। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आधिकारिक प्रेस रिलीज के द्वारा इस मामले की जानकारी देते हुए कहा गया है कि यह मामले सुहैल अहमद भट और दानिश गुलाम लोन का है, जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया है, ये पीओके में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। ये लोग इशाक पल्ला से प्रेरित थे, जोकि एक समय श्रीनगर स्थित सेंट्रल जेल में अलग-अलग मामले में बंद था। इसी ने जेल के भीतर से कई षड़यंत्र रचे थे।

पल्ला को अपने षड़यंत्र के दौरान फिरोज अहमद लोन से काफी मदद मिली थी, जोकि उस समय में जेल के डेप्युटि सुप्रिटेंडेंट के तौर पर तैनात थे। बयान में कहा गया है कि षड़यंत्र को रचने के लिए 25 अक्टूबर 2017 को जेल के भीतर बैठक की गई थी। आरोपी एक दूसरे से ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में गिरफ्तारी से पहले ये लोग एक दूसरे से तकरीबन एक महीने तक संपर्क में रहे।

एनआईए के अनुसार इशाक पल्ला को स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है, जबकि फिरोज लोन को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा, एनआईए उनकी भी हिरासत की मांग करेगी। अधिकारियों का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके पीछे बड़ा षड़यंत्र हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच अनंतनाग में चल रहा है एनकाउंटर

Comments
English summary
NIA arrest two in terror link one of them is deputy jail superintendent of Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X