क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शरद पवार के UPA का प्रमुख बनने की अटकलों को NCP ने किया खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गुरुवार को उन मीडिया अटकलों को खारिज कर दिया कि जिसमें कहा गया था कि, शरद पवार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के अगले प्रमुख हो सकते हैं। एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि मीडिया के कुछ सेक्शन में इस तरह की खबर चल रही है कि शरद पवार को यूपीए चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी जाएगी।लेकिन वो पूरी तरह से भ्रामक है।

NCP termed as baseless media speculation that its chief Sharad Pawar may head UPA

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पार्टी यह स्पष्ट करना चाहेगी कि इस तरह के किसी प्रस्ताव के बारे में यूपीए के सहयोगियों के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है। ऐसी अटकलों वाली मीडिया रिपोर्टों को पूर्वाग्रह से प्रेरित बताया। उन्‍होंने कहा कि ऐसी रिपोर्टें किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए निहित स्वार्थ से जारी की गई हैं। इस मामले पर अब शिवसेना की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।

मीडिया में चल रही खबरें को लेकर जब शिवसेना सांसद संजय राउत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,राजनीति अप्रत्याशित है। आप कभी नहीं जानते कि आगे क्या होगा। पवार के पास देश का नेतृत्व करने की सभी क्षमताएं हैं। पवार के पास विशाल अनुभव है, देश के समक्ष मुद्दों का ज्ञान और लोगों की नब्ज को जानते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री 12 दिसंबर को 80 वर्ष के होने वाले हैं। वह एक बड़ी राष्ट्रीय भूमिका निभाने में सक्षम हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी में इस अटकल के बारे में पूछा था। लेकिन किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मीडिया में आज इस तरह की रिपोर्ट्स आई थी कि, अगले महीने सोनिया गांधी के हटने के बाद वो यूपीए के अध्यक्ष चुने जा सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने पद पर बने रहने की अनिच्छा जाहिर की है। ऐसे में महाराष्ट्र और देश की राजनीति के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले शरद पवार यूपीए अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत प्रत्याशी बनकर उभरे हैं।

सिसोदिया के घर कथित 'हमले' पर DCW ने डिप्‍टी कमिश्‍नर को भेजा नोटिससिसोदिया के घर कथित 'हमले' पर DCW ने डिप्‍टी कमिश्‍नर को भेजा नोटिस

Comments
English summary
NCP termed as baseless media speculation that its chief Sharad Pawar may head UPA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X