क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नवनीत राणा दलित हैं इसलिए करना पड़ रहा अन्याय का सामना' हनुमान चालीसा विवाद पर रामदास अठावले

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 मई। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने राणा दंपति पर कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अठावले ने एक बार फिर से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (Ravi Rana) का समर्थन करते हुए कहा कि दंपति के साथ अन्याय इसलिए हो रहा है क्योंकि वे दलित समुदाय से हैं।

Athawale and Navneet Rana

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को निशाने पर लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa Path) करने के नाम पर देशद्रोह का अपराध न थोपें। अठवाले ने आगे कहा कि देशद्रोह का आरोप लगाने वाली महाराष्ट्र सरकार ने बहुत बड़ा अपराध किया है। नवनीत राणा और रवि राणा को न्याय मिलना चाहिए।मंगलवार को करनाल पहुंचे केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले महाराष्ट्र की महाविका अघाड़ी गठबंधन सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था लैप्स हो चुकी है। सीएम उद्धव ठाकरे शांति व्यवस्था कायम करने में असफल साबित हुए हैं। हनुमान चालीसा मुख्यमंत्री के घर के सामने करने का छोटा आंदोलन था। जिसको लेकर लोगों पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा बनाना गलत है। महाराष्ट्र पुलिस सोमया की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

Recommended Video

Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर विवाद पर Ramdas Athawale का बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा इससे पता चलता है कि यहां हिटलरशाही हो रही है। हमारे यहां हिंदू समाज के काफी त्योहार होते हैं। जिसके लिए लाउडस्पीकर भी प्रयो किया जाता है। ऐसे में इसका विरोध करना गलत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सब बातों को लेकर वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे।

70 साल में 96 की महारानी अहम मौके को करेंगी मिस, सोने के सिंहासन पर बैठ बेटा निभाएगा जिम्मेदारी 70 साल में 96 की महारानी अहम मौके को करेंगी मिस, सोने के सिंहासन पर बैठ बेटा निभाएगा जिम्मेदारी

नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद हैं, जिन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री के सामने गत 23 अप्रैल को हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी। राणा दंपति पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से देशद्रोह का मामला दर्ज करने के बाद उन्हें 24 अप्रैल को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया था। लेकिन अब वे जमानत पर हैं। इस जमानत को मुंबई पुलिस ने अवैध मानते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर अदालत ने राणा दंपति को नोटिस भेजा है।

Comments
English summary
Navneet Rana is facing injustice because he is Dalit says Ramdas Athawale on Hanuman Chalisa Row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X