क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने फिर दिया बयान, कहा-पूरे मुल्क में नफरत का बेखौफ नाच जारी है

Google Oneindia News

मुंबई। भारत में अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में दिए गए विवादित बयान के बाद बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर से आरोप लगाया है कि देश में नफरत और घृणा फैल चुकी है। इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को सजा दी जा रही है। मानवाधिकारों पर नजर रखने वाली संस्था एमनेस्टी के लिए 2.13 मिनट के एकजुटता वीडियो में शाह ने कहा कि जिन लोगों ने मानवाधिकारों की मांग की उन्हें जेल में डाला जा रहा है।

VIDEO: नसीरुद्दीन शाह ने फिर दिया बयान, कहा-पूरे मुल्क में नफरत का बेखौफ नाच जारी है

उन्होंने उर्दू में एक वीडियो में कहा, ''हमारा देश कहां जा रहा है? क्या हमने ऐसे देश का सपना देखा था जहां असंतोष की कोई जगह नहीं है, जहां केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों को सुना जाता है और जहां गरीबों तथा सबसे कमजोर लोगों को दबाया जाता है? जहां कभी कानून था लेकिन अब बस अंधकार है। एमनेस्टी इंडिया ने अपने विडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है- '2018 में भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के साथ खड़े रहने वालों का तेजी से दमन किया गया है। इस नए साल पर चलिए हम सब संवैधानिक मूल्यों के लिए खड़े हों और भारत की सरकार को कहें कि ये दमन अब बंद होना चाहिए।'

वहीं शाह के बयान पर अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि, 'मैं अभी जो सोच रहा हूं उसे व्यक्त करने में सक्षम हूं। मुझे लगता है कि हमारे देश में बोलने की स्वतंत्रता है, मैं विवाद से थोड़ा अनभिज्ञ हूं। इसलिए, उस पर बोलना मेरे लिए थोड़ा गैर-जिम्मेदाराना होगा।

वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मुझे नहीं लगता कि भारत में मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है। भारत में लोकतंत्र है। मैं नसीरुद्दीन शाह जी का सम्मान करता हूं, वह एक महान कलाकार हैं, वह जो कहना चाहते हैं वही कह रहे हैं।

Comments
English summary
Naseeruddin Shah appears in Amnesty video, says walls of hatred erected in name of religion'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X