क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना में शामिल महिलाओं को पीएम मोदी का लालकिले से बड़ा तोहफा

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Independence Day पर PM Modi ने Army में Women को दिया Permanent Commission का तोहफा | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए सेना में शामिल महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन की घोषणा की है। उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन से चयनित होने वाली महिलाओं के लिए ये घोषणा की है। महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन लागू होने के बाद महिला उम्मीदवार ज्यादा वक्त तक सेना में काम कर सकेंगी और उन्हें कई दूसरी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।

पीएम ने किया ऐलान

पीएम ने किया ऐलान

लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष अधिकारियों की तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत स्थायी कमीशन की घोषणा करता हूं। पीएम ने इस दौरान कहा कि देश की महिलाएं देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। हमारी मां-बेटियों का योगदान आज देश अनुभव कर रही हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज हैं, यह गर्व का विषय है। आजादी के बाद यह पहली कैबिनेट है जब महिलाओं को सर्वाधिक स्थान मिला है।

बेटियों ने बढ़ाया देश का मान: मोदी

बेटियों ने बढ़ाया देश का मान: मोदी

पीएम ने लाल किले से कहा, आजादी का यह पर्व हम तब मना रहे हैं जब हमारी बेटियां, उतराखंड, हिमाचल, मणिपुर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश की बेटियों ने सात समंदर पार किया और हर जहब तिरंगे फहराया। एवरेस्ट विजयी तो बहुत हुए। हमारे अनेक वीरों और बेटियों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है। आजादी के इस पर्व पर याद करूंगा कि आदिवासी इलाकों के हमारे बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इसकी शान और बढ़ा दी है।

<strong>Independence Day: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें</strong>Independence Day: पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

चार साल में देश बदला

चार साल में देश बदला

मोदी ने कहा, बीते चार साल में देश में बदलाव हुआ है। आकाश और धरती वही है, लोग, दफ्तर सब कुछ पहले जैसा है लेकिन अब देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को निरंतर प्रयास करना है।

आशुतोष का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, बोले- निजी कारणों से छोड़ रहा पार्टीआशुतोष का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा, बोले- निजी कारणों से छोड़ रहा पार्टी

Comments
English summary
narendra Modi announces Permanent Commission for Short Service Commissioned women in Armed Forces
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X