क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कालाधन बड़ा खुलासा- अंबानी से लेकर महिमा चौधरी तक का है खाता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कालाधन को लेकर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ा खुलासा किया है। अखबार ने 1195 भारतीयों के नाम का खुलासा किया है जिनके खाते एचएसबीसी बैंक में हैं। इन खाताधारकों की वर्तमान राशि का भी अखबार ने खुलासा किया है।

ambani-mahima

खातों में जमा हैं 25 हजार 400 करोड़ रुपए

अखबार का दावा है कि इस सूची में 1195 भारतीयों के नाम है जिनके खातों में 25 हजार 400 करोड़ रूपये जमा हैं। गौरतलब है कि पूर्व में घोषित 628 खाताधारकों की सूचि भी अखबार की सूचि में शामिल है।

सरकार कर सकती है 60 खाताधारकों के नाम सार्वजनिक

गौरतलब है कि ये पैसा गैरकानूनी तरीके से दूसरे देशों में कालाधन के रूप में जमा कराया गया है। हालांकि अखबार ने इन खाताधारकों के नामों का खुलासा तो कर दिया है। लेकिन सरकार आज आधिकारिक रूप से 60 खाताधारकों के नाम सार्वजनिक कर सकती है।

सूत्रों की मानें तो इन 60 खाताधारकों में देश के बड़ा उद्योग घराने हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इन खाताधारकों के खाते में 1500-1600 करोड़ रुपये तक कालाधन जमा है। इन खाताधारकों की जांच सरकार आयकर विभाग को सौंप सकती है।

ये हैं कालाधन के स्वामी

1. मुकेश अंबानी- 164.92 करोड़
2. अनिल अंबानी-164.92 करोड़ रूपये
3. नरेश गोयल-116 करोड़ रूपये
4. वर्मन परिवार, डाबर- 77.5 करोड़ रूपये
5. अनुराग डालमिया, डालमिया- 59.5 करोड़ रूपये
6. मनु छाबरिया परिवार- 874 करोड़ रूपये
7. महेश टीकमदास थरानी- 251.7 करोड़ रूपये
8. अनु टंडन, पूर्व कांग्रेस सांसद- रकम का खुलासा नहीं
9. संदीप टंडन, पूर्व आईआरएस- 166.1 करोड़ रूपये
10. श्रवण-शिल्पी गुप्ता- 209.56 करोड़ रूपये
11. एस एम नंदा, सुरेश नंदा-14.2 करोड़ रूपये
12. भद्र श्याम कोठारी परिवार- 195.6 करोड़ रूपये
13. सुभाष वसंत साठे, इंद्राणी साठे- 4.64 करोड़ रूपये
14. स्मिता ठाकरे, बाल ठाकरे की बहू- 64 लाख रूपये
15. परनीत कौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री- रकम का खुलासा नहीं
16. नीलम नारायण राणे, नीलेश राणे- रकम का खुलासा नहीं
17. सुरिंदर कपूर- 2.51 करोड़ रूपये
18. यशोवर्धन बिड़ला, चेयरमैन, यश बिड़ला ग्रुप- रकम का खुलासा नहीं
19. प्रदीप खेतान, हैग्रीव खेतान- खेतान कंपनी के मालिक- रकम का खुलासा नहीं
20. महिमा चौधरी, बॉलीवुड अभिनेत्री- रकम का खुलासा नहीं

Comments
English summary
Names of black money account holders revealed. HSBC list claims 1195 Indians hold accounts in Swiss Bank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X