आरजेडी के धरने में तेजस्वी बोले- मुजफ्फरपुर की घटना से खून खौलता है, बिहार में जंगलराज नहीं राक्षसराज है
नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 34 बच्चियों के साथ रेप के मामले को लेकर शनिवार शाम को राष्ट्रीय जनता दल के विरोध प्रदर्शन में विपक्ष के नेता जुटे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम सिर्फ मुजफ्फरपुर की 40 बच्चियों के लिए नहीं देश की हर उस महिला के लिए जंतर-मंतर पर आए हैं, जिसको दबाया जा रहा है। हम देश के कमजोर तबके के साथ खड़े हैं।

मीडिया के लोग भाजपा की सोच के लोग नहीं: राहुल
राहुल गांधी गांधी ने कहा कि मीडिया में भाजपा की राय से इत्तेफाक रखने वाले लोग नहीं है। मीडिया को दबाकर भाजपा के पक्ष में लिखवाया जा रहा है। जो ऐसा नहीं कर रहे उनकी नौकरियां जा रही हैं लेकिन हम उनके भी साथ खड़े हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम नीतीश कुमार से उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, जिन्होंने बच्चियों के साथ गलत काम किया।

मैं बिहारी के तौर पर शर्मिंदा: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि शेल्टर होम उन बच्चियों के लिए बनाए जाते हैं, जिनका कोई नहीं होता, जो अनाथ होती हैं लेकिन इन बच्चियों का सरकार की नाक के नीचे यौन शोषण किया गया। मैं एक भाई, एक बेटा हूं, मेरी बहनों की बेटियां हैं, उनके साथ वो हो जो मुजफ्फरफुर में हुआ, हम में से किसी की बेटी बहन के साथ ये हो तो सोच के देखिए कैसा लगेगा।
हम मुजफ्फरपुर ही नहीं देश की हर एक महिला के लिए जंतर-मंतर पर आए हैं- राहुल गांधी

तीन महीने के भीतर मिले दोषियों को सजा: केजरीवाल
तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में जो सामने आया उससे बेहद दुख हुआ है। एक बिहारी के तौर पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है। सरकार की ओर से लगातार ब्रजेश ठाकुर को बचाने का काम किया गया। हमने आवाज उठाई तो कहा कि ये विकास में बाधा कर रहे हैं। सुशासन की बात करने वाले नीतीश कुमार ने मामले में सुबूत मिटाने की कोशिश की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर रेप कांड के आरोपियों को बचाने वाले भी इतने ही दोषी हैं, जितने उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले। मामले में शामिल लोगों को तीन माह के भीतर सजा दी जाए।
सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, सरकार को घेरने की बनी रणनीति
अधिक बिहार समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!