मुंबई में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में सामने आए 6,923 नए मामले
मुंबई। देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। बात अगर बीते 24 घंटे की करें तो 6,923 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना से मुंबई में बीते 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,649 हो गई है। मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केस 45,140 तक पहुंच गए हैं। मुंबई में रिकवरी रेट घटकर 86 फीसदी पर आ गया है, पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले 1.17 फीसदी बढ़ गए हैं। जबकि मुंबई में कोरोना के मामले दोगुना होने का वक्त घटकर 58 आ गया है।

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मुंबई में गंभीर, मामूली और जटिल मामलों वाले मरीजों के लिए बेड की संख्या 12 742 है। वहीं सामान्य मरीजों के लिए बेड की संख्या 23,806 तक है। आईसीयू बेड की संख्या 1669 है तो वेंटीलेटर बेड 1014 हैं। ऑक्सीजन बेड की संख्या 8534 है।
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य में कोविड-19 पर कार्यबल की सिफारिश पर लॉकडाउन लागू करने के लिए ऐसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कार्यबल के सदस्यों ने अगले 24 घंटों में राज्य में 40,000 नए मामले सामने आने को लेकर आशंका जाहिर की है।
गुजरात में कोरोना ने लिया विक्राल रूप, IIM अहमदाबाद के 40, IIT गांधीनगर के 25 छात्र मिले पॉजिटिव