क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिशा सलियन केस में मुंबई पुलिस का बड़ा बयान, कहा-एक भी नेता उसकी पार्टी में शामिल नहीं था

दिशा केस के बारे में मुंबई पुलिस का बड़ा बयान, कहा-एक भी नेता दिशा सलियन की पार्टी में शामिल नहीं था

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। सुशांत की मौत को अब एक्स-मैनेजर दिशा सलियन की सुसाइड से जोड़कर भी बिहार पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सलियन की मौत से बहुत इफेक्ट हुए थे। बता दें दिशा ने 8 जून को एक पार्टी के दौरान दिशा ने अपना कमरा बंद करके 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। जबकि 14 जून को सुशांत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ब‍िहार पुलिस ने जब इस एंगल से जांच करने के लिए दिशा सलियन केस की फाइल मुंबई पुलिस से मांगी तो मुंबई पुलिस ने बताया कि उस केस को फोल्‍डर गायब हो गया है। माना जा रहा है कि राजनीति दबाव के कारण मुंबई पुलिस जानकारी साक्षा नहीं कर रही। वहीं अब मुंबई पुलिस आयुक्‍त ने दिशा सलियन केस के बारे में बयान दिया है।

दिशा सलियन की पार्टी में कोई भी राजनीतिक नेता नही हुआ शामिल

दिशा सलियन की पार्टी में कोई भी राजनीतिक नेता नही हुआ शामिल

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत के बारे में साजिशों के बीच मुंबई के पुलिस आयुक्त ने कहा है कि दिशा सलियन ने जिस रात कथित तौर पर आत्‍महत्‍या की थी उस रात उसके मंगेतर के घर पर 8 जून को आयोजित पार्टी में पांच लोग मौजूद थे। इस पार्टी में किसी भी राजनीतिक नेता ने पार्टी में भाग नहीं लिया।

जलेबी में रिया के साथ काम कर चुकी एक्‍ट्रेस क्रिस्नन बरेट्टो ने किया ये खुलासाजलेबी में रिया के साथ काम कर चुकी एक्‍ट्रेस क्रिस्नन बरेट्टो ने किया ये खुलासा

सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई

सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई

मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने कहा कि 8 जून को दिशा सलियन के मंगेतर रोहन रॉय के घर पर एक पार्टी थी। इस पार्टी में पांच लोग मौजूद थे, जिसमें दिशा का मंगेतर और चार दोस्‍त शामिल हुए। दिशा ने सुबह 3 बजे आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा, "चार अन्य लोग पार्टी में थे, लेकिन कोई राजनीतिक नेता मौजूद नहीं था। हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अन्य सभी के बयान दर्ज किए गए।"

पुलिस ने बताया कि किस लिए परेशान थी दिशा

पुलिस ने बताया कि किस लिए परेशान थी दिशा

मुंबई पुलिस प्रमुख ने कहा कि दीशा सालियन परेशान थीं और दबाव में थीं क्योंकि उसने दो वर्कडील सक्‍सेज नहीं हुई थी। अपनी मृत्यु के चार से पांच दिन पहले, अनलॉक के दौरान, दिशा और रोहन अपने मलाड निवास पर रहने के लिए गए। एक महीने पहले, वह दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना पाने के कारण परेशान थी। दिशा की मौत की रात उनके घर पर एक पार्टी थी।

मौत से पहले दिशा ने अपनी इस दोस्‍त से की थी बात

मौत से पहले दिशा ने अपनी इस दोस्‍त से की थी बात

पिछली रिपोर्टों के अनुसार, दिशा को ब्रिटेन के एक मित्र का फोन आया।फोन पर उससे बात करते हुए, दिशा दूसरे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। ब्रिटेन की रहने वाली दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसने दिशा से 20 मिनट तक बात की थी। उसने बाताया कि यह एक सामान्य और आकस्मिक कॉल थी। दिशा ने उसे फोन पर बताया कि लॉकडाउन कैसे बढ़ाया जा रहा है और उसका काम पेडिंग है हालांकि, वह थोड़ा निराश थी। थोड़ी देर बाद, जब दिशा ने अपना दरवाजा नहीं खोला तो दोस्तों और उसके मंगेतर रोहन ने दरवाजा खोलने की कोशिश कीजब उन्होंने आखिरकार दरवाजा खोला, तो दिशा गायब थी। उन्होंने खिड़की से देखा और दिशा बिल्डिंग के पीछे पार्किंग एरिया में खून के एक पूल में पड़ी थी। दिशा को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बिहार पुलिस कर रही जांच

बिहार पुलिस कर रही जांच

बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले की जांच करने के लिए पिछले सप्ताह कहा था कि वे अपने पूर्व प्रबंधक दिश सलियन की कथित आत्महत्या की भी जांच करेंगे।पुलिस महानिरीक्षक (पटना ज़ोन) संजय सिंह ने कहा था, "हम सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन के आत्महत्या मामले की जाँच करने जा रहे हैं, और उनके दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर रहे है , जो पिछले एक साल से अभिनेता सुशांत के घर पर उनके साथ रह रहे थे।

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिश मर्डर केस का फोल्डर गायब

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिश मर्डर केस का फोल्डर गायब

जब बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई के मालवणी पुलिस थाने में जाकर दिशा सल्याण की अप्राकृतिक मौत के बारे में पूछताछ करने गई। मुंबई पुलिस ने सभी विवरण साझा करने की बात कही लेकिन उसी समय एक कॉल मिलने के बाद चीजें बदल गईं। उन्होंने बिहार से आई टीम को बताया कि दिशा के फोल्डर को "अनजाने में डिलीट कर दिया गया है" और इसे नहीं ढूंढ सकते। बिहार पुलिस को दिशा का लैपटॉप देने से भी मना कर दिया गया। वहीं जब पुलिस दिशा के परिवार के सदस्यों के बयान लेने गई थी लेकिन परिवार का कोई सदस्य मौजूद नही मिला। बिहार पुलिस उस चाबी वाले को भी खोज रही है जिसने सुशांत के दरवाजे के लॉक खोला था।

दिशा सलियन की मौत के बाद सुशांत को पैनिक अटैक आने शुरू हो गए थे

दिशा सलियन की मौत के बाद सुशांत को पैनिक अटैक आने शुरू हो गए थे

सुशांत सिंह के क्रिएटिव मैनेजर और उनके फ्लैटमैट सिद्धार्थ पिठानी ने खुलासा किया है कि एक्स-मैनेजर दिशा सलियन की सुसाइड के बाद उन्हें पैनिक अटैक आने शुरू हो गए थे। सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सलियन की मौत से बहुत इफेक्ट हुए थे। सिद्धार्थ बांद्रा स्थित घर में सुशांत के फ्लैटमेट थे। सिद्धार्थ ने बताया कि दिशा थोड़े समय के लिए सुशांत की मैनेजर रही थी। सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि कुछ आर्टिकल में दिशा को सुशांत की मैनेजर लिखा गया था। जिसने सुशांत को काफी परेशान कर दिया था।

सुशांत दिशा से सिर्फ एक बार मिले थे

सुशांत दिशा से सिर्फ एक बार मिले थे

सिद्धार्थ ने बताया कि, सुशांत दिशा से सिर्फ एक बार मिले, वह बहुत कम समय के लिए सुशांत की मैनेजर रहीं। सिद्धार्थ ने बताया कि, जब सुशांत ने दिशा के सुसाइड के बारे में सुना तो वह पूरे दिन रोते रहे। रिया के जाने के बाद सुशांत की बहन उन्हें लेने आई थी, उनकी बहन मीतू सिंह, उस समय वही थी और उन्होंने उसकी देखभाल की। खाना खिलाया और पानी पिलाया।। सिद्धार्थ ने कहा कि, वह बेहोश भी हो गए थे। उनकी बहन और मैं एक ही कमरे में थे। हम सभी ने देखा कि दिशा की मौत ने उन्हें बहुत अधिक प्रभावित किया था। सिद्धार्थ ने कहा कि वह उस रात सुशांत के कमरे में सोया था, और अभिनेता के सो जाने के बाद ही अपने कमरे में गया था।

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Mumbai Police said that on June 8, no political leader was present in Disha Salian Party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X