क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां का प्यार: बच्चे के शव को सूंड में लेकर दिनभर घूमती रही हथिनी, दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मां अपने बच्चों के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार रहती हैं। मां तो मां होती हैं। मां अपने बच्चों पर यूं ही निश्छल प्रेम लुटाती रहती हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 मई: मां अपने बच्चों के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार रहती हैं। मां तो मां होती हैं। मां अपने बच्चों पर यूं ही निश्छल प्रेम लुटाती रहती हैं। चाहे वो मनुष्य हो या जानवर, अपने बच्चों के प्रति समान स्नेह रखते हैं। ऐसे ही बच्चों के प्रति मां के लगाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक हथिनी अपने मृत बच्चे को सूंड में लेकर दिनभर धूम रही हैं।

Recommended Video

Bengal: मां का प्यार: मरे हुए बच्चे को हथिनी अपने सूंड में उठाकर दिनभर घूमती रहीं, देखिए | वनइंडिया
वीडियो वायरल

वीडियो वायरल

बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के चाय बागानों के सीमांत इलाकों में हाथी की मां सूंड के साथ अपने बच्चे के शव को लेकर शुक्रवार को दिनभर घूमती रही। दिल दहला देने वाला ये नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

चाय बागानों में गायब हो गईं

चाय बागानों में गायब हो गईं

हथिनी अंबारी टी एस्टेट में अपने मृत बच्चे को अपनी सूंड से उठाकर ले जाने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। शुरू में हथिनी अपने बच्चे के शव को उठाने के लिए संघर्ष किया। हालांकि बाद में काफी कोशिश के बाद मां बच्चे के शव को लेकर चली गईं और चाय बागानों में गायब हो गईं।

हत्या के कारणों का नहीं चला पता

हत्या के कारणों का नहीं चला पता

वन अधिकारियों के मुताबिक, बनारहाट ब्लॉक के डुआर्स क्षेत्र के चूनाभाटी चाय बागान में शुक्रवार की सुबह हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी। मां ने बच्चे के शव को अपनी सूंड से उठाया और लगभग 30-35 हाथियों के झुंड के साथ एक चाय बागान से दूसरे में चली गई।

सात किलोमीटर तक किया सफर

सात किलोमीटर तक किया सफर

अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के झुंड ने 7 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया। चूनाभाटी से हाथी रेडबैंक चाय बागान में एक झाड़ी के पास बच्चे के शव को रखने से पहले अंबारी चाय बागान, डायना चाय बागान और न्यूडूअर्स चाय बागान गए।

नहीं हुए शव बरामद

नहीं हुए शव बरामद

राज्य वन विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं, हालांकि शुक्रवार शाम तक वे न तो शव को बरामद कर पाए और न ही शोकग्रस्त हाथी को जंगल में ले गए। मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

स्थिति पर बनाए हैं पैनी नजर

स्थिति पर बनाए हैं पैनी नजर

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल वनकर्मी इलाके में हैं और स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। विश्व वन्यजीव कोष के अनुसार, उत्तरी बंगाल एक महत्वपूर्ण निवास स्थान है, जिसमें लगभग 400 निवासी हाथी रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Vitality T20 league में उतरी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की पैंट, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसीयह भी पढ़ें- Vitality T20 league में उतरी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की पैंट, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Comments
English summary
mother elephant carrying carcass of her calf with her trunk video of heart wrenching gone viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X