क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए पाकिस्‍तान में कैद विंग कमांडर अभिनंदन के फौजी पिता ने देश से क्‍या अपील की है

Google Oneindia News

Recommended Video

Wing Commander Abhinandan के Father ने Pakistan को दिया कड़ा संदेश | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज पूरे देश के हीरो बन गए हैं। पूरा देश उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है। अभिनंदन इस समय पाकिस्‍तान के कब्‍जे में हैं। बुधवार को पाकिस्‍तान के फाइटर जेट्स का पीछा करते हुए उनका जेट मिग-21 क्रैश हो गया और वह पाक की सीमा में गिर गए। पाक सेना ने उन्‍हें पकड़ लिया और फिर कुछ ही मिनटों के अंदर उनके वीडियोज आने लगे। विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी एक फौजी रह चुके हैं। विंग कमांडर अभिनंदन, रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्तमान के बेटे हैं। फाइटर पायलट पिता ने अपने फाइटर बेटे के लिए एक मैसेज भी रिलीज किया है। यह भी पढ़ें-कारगिल युद्ध में जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता को पाक ने बनाया बंदी

एक सैनिक की तरह बढ़ाया हौंसला

एक सैनिक की तरह बढ़ाया हौंसला

रिटायर्ड एयर मार्शल वर्तमान और उनके पूरे परिवार के लिए यह एक मुश्किल घड़ी है। एयर मार्शल वर्तमान को यह बात भी मालूम है कि देश उनके बेटे लिए प्रार्थना कर रहा है लेकिन साथ ही उन्‍हें कहीं न कहीं दुश्‍मन की नीयत का भी अंदाजा है। रिटायर्ड एयर मार्शल वर्तमान ने अपने मैसेज में कहा है, 'मेरे दोस्‍तों आपकी चिंता और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद। मैं ईश्‍वर के आशीर्वाद के लिए उसका शुक्रगुजार हूं। अभि जिंदा हैं और घायल नहीं हैं, पूरे होशो-हवास में हैं। देखिए वह कितनी बहादुरी से बात कर रहे हैं बिल्‍कुल एक सच्‍चे सैनिक की तरह और हम सबको उन पर गवै है। मुझे मालूम है कि आपके हाथ और आर्शीवाद उनके सिर पर हैं और उनकी उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थनाएं भी अभि के साथ हैं।'

लेकिन झलकी पिता की तरह चिंताएं भी

लेकिन झलकी पिता की तरह चिंताएं भी

इस मैसेज में उन्‍होंने अगर एक सैनिक की तरह बात की तो वहीं अगले ही पल एक पिता का डर भी नजर आ गया। एक पिता जो एक सैनिक रहा है और कई बार पाकिस्‍तान जैसे दुश्‍मन का सामना कर चुका है, उसने अपने इस मसैज में इस डर को भी बयां कर दिया। रिटायर्ड एयर मार्शल ने कहा, 'मैं बस यही प्रार्थना करता हूं कि उसे टॉर्चर न किया जाए और वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हालत में देश वापस लौटे। उसके लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपके सपोर्ट से हमें हिम्‍मत और ऊर्जा मिल रही है।'

क्‍या हुआ है विंग कमांडर अभिनंदन के साथ

क्‍या हुआ है विंग कमांडर अभिनंदन के साथ

26 फरवरी को पाकिस्‍तान में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के हवाई हमले की खबर के बाद देश में जो खुशी और उत्‍साह का माहौल था, उसे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की खबर ने तकलीफ में बदल दिया है। बुधवार को विंग कमांडर अभिनंदन का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन क्रैश हुआ और उन्‍हें पाकिस्‍तान की सेना ने पकड़ लिया। देखते ही देखते उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर आने लगे और देश में एक अजीब सा माहौल बनता गया। ऐसा ही वाकया 20 वर्ष पहले सन् 1999 में तब हुआ था जब कारगिल की जंग में भारत और पाकिस्‍तान आमने सामने थे।

Comments
English summary
Message from Wing Commander Abhinandan's father who himself has been a fauji.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X