क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनीष पॉल ने बयां किया बेरोजगारी का दर्द, बताया जब घर के किराए के भी पैसे नहीं थे तो इस शख्‍स ने दिया साथ

Google Oneindia News

मुंबई, 22 मई: कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन में कई बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री के कई कलाकार बेरोजगार हो गए। बहुत से एक्‍टर सोशल मीडिया पर अपनी तंगहाली का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसी सबके बीच टीवी के रियलिटीर शो में कई अवार्ड शो में एंकरिंग कर चुके कलाकार मनीष पॉल ने अपना एक साक्षात्‍कार में अपनी तंगहाल दिनों की दास्‍तान साझा करते हुए, कई चौका देने वाले खुलासे किए है।

मनीष पॉल ने झेला है बेरोजगारी का दर्द

मनीष पॉल ने झेला है बेरोजगारी का दर्द

टीवी शो में मस्‍ती मजाक से दर्शकों को मनोरंजन करने वाले मनीष पॉल की जिंदगी भी बहुत मुश्किल दौर से गुजरी है। टीवी स्‍क्रीन पर हमेशा खुशमिजाज दिखने वाले मनीष पाल ने ऐसे दिन भी देखे हैं जब वो पूरे एक साल तक बेरोजगार थे उनके पास अपने घर का किराया तक देने तक के पैसे नहीं थे। 39 साल के मनीष पॉल ने 'ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे' से बातचीत में बताया कि जब वो बेरोजगार थे उनकी पत्‍नी संयुक्‍ता ने सार घर का सारा खर्च उठाया और उन्‍हें टूटने नहीं दिया।

श्‍वेता तिवारी के बचाव में आए पूर्व पति राजा तो जानें हसबेंड अभिनव कोहली ने क्‍या कहाश्‍वेता तिवारी के बचाव में आए पूर्व पति राजा तो जानें हसबेंड अभिनव कोहली ने क्‍या कहा

हमसफर संयुक्‍ता ने दिया था साथ

हमसफर संयुक्‍ता ने दिया था साथ

बता दें मनीष और संयुक्‍ता बचपन से दोस्‍त थे और स्‍कूल टाइम से दोनों के बीच प्‍यार हो गया। साल 2006 में मनीष और संयुक्‍ता ने शादी की और अब उनके दो बच्‍चे है। जब मनीष स्‍ट्रगल कर रहे थे तब संयुक्‍ता ने ही उन्‍हें सहारा दिया। मनीष ने बताया 2006 में मुझे पहली बतौर आरजे फुल टॉइम जॉब मिली। तभी मैंने संयुक्‍ता से बड़े शान से पंजाबी-बंगाली रस्‍मों से शादी कर ली और संयुक्‍ता ने स्‍कूल में टीचिंग शुरू कर दी और दोनों की जिंदगी पटरी पा आ गई थी।

 मनीष और संयुक्‍ता है बचपन के दोस्‍त

मनीष और संयुक्‍ता है बचपन के दोस्‍त

बता दें मनीष और संयुक्‍ता बचपन से दोस्‍त थे और स्‍कूल टाइम से दोनों के बीच प्‍यार हो गया। साल 2006 में मनीष और संयुक्‍ता ने शादी की और अब उनके दो बच्‍चे है। जब मनीष स्‍ट्रगल कर रहे थे तब संयुक्‍ता ने ही उन्‍हें सहारा दिया। मनीष ने बताया 2006 में मुझे पहली बतौर आरजे फुल टॉदम जॉब मिली। तभी मैंने संयुक्‍ता से बड़े शान से पंजाबी-बंगाली रस्‍मों से शादी कर ली और संयुक्‍ता ने स्‍कूल में टीचिंग शुरू कर दी और दोनों की जिंदगी पटरी पा आ गई थी।

मनीष बोले- बेरोजगारी में 'संयुक्‍ता ही मेरी मोटिवेशनल फोर्स थी

मनीष बोले- बेरोजगारी में 'संयुक्‍ता ही मेरी मोटिवेशनल फोर्स थी

मनीष एकरिंग और डीजे के काम में इतने बिजी हो गए कि उन्‍हें परिवार तक के लिए समय नहीं था लेकिन उनकी पत्‍नी ने कभी शिकायत नहीं की। टीवी पर 'झलक दिखला जा' से लेकर 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्‍प्‍स 2020' तक कई शोज होस्‍ट कर चुके मनीष पॉल 'मिकी वायरस', 'तेरे बिन लादेन 2' और 'बा बा ब्‍लैक शीप' में भी लीड रोल निभाए। मनीष ने बताया कि इसके बाद 2008 में मैं बेरोजगार हो गया और नौकरी जाने कारण घर का किराया तक नहीं दे पाता था तब संयुक्‍ता ही मेरा सपोर्ट सिस्‍टम बनी। मनीष ने 'संयुक्‍ता ही मेरी मोटिवेशनल फोर्स थी।उसने मुझे हमेशा हिम्‍मत दी और कहां उम्मीद मत खोना।

पत्‍नी का ये हौसला की बदौलत मेरी जिंदगी पटरी पर लौटी

पत्‍नी का ये हौसला की बदौलत मेरी जिंदगी पटरी पर लौटी

मनीष ने कहा संयुक्‍ता मुझसे कहती थी कि धैर्य रखो, तुम्‍हें अच्‍छे मौके जरूर मिलेंगे। पत्‍नी का ये हौसला ही था कि मुझे टीवी शोज और अवॉर्ड शोज में काम मिला। इसके बाद 2011 में बेटी और 2016 में बेटे ने हमारी जिंदगी और खुशहाल कर दी। उन्‍होंने कहा तरक्‍की करने के बाद अब मेरे पास मेरे परिवार के लिए समय भी है और काम भी है। उन्‍होंने बताया कि हमारे यहां नियम यह भी है कि मैं डाइनिंग टेबल पर कभी काम की बात नहीं करता हूं।'

संयुक्‍ता स्‍कूल में मनीष की जानें कैसे करती थीं मदद

संयुक्‍ता स्‍कूल में मनीष की जानें कैसे करती थीं मदद

मनीष ने एक बार मजेदार किस्‍सा शेयर किया था और बताया था कि वो स्‍कूल टाइम से जब एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो संयुक्‍ता मनीष के होमवर्क करती थीं। कुछ समय पहले मनीष ने एक पोस्‍ट में लिखा था 'कभी कभी सोचता हूं कि मेरी जिंदगी में संयुक्‍ता नहीं होती तो क्‍या होता, मैं कितना लकी हूं। शायद मैं जिंदगी भर यही सोचता रह जाता कि मुझे क्‍या करना है। या शायद में 10वीं की परीक्षा में फेल हो जाता। मैं जो भी हूं, उसी की वजह से हूं।'

https://www.filmibeat.com/photos/amy-jackson-32126.html?src=hi-oi'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल' amy jackson की दिलकश तस्वीरें
Comments
English summary
ffered the pain of unemployment, when there was no one, then the wife Samyukta gave support
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X