क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकपाल पैनल की बैठक का कांग्रेस ने किया बॉयकाट, खड़गे ने लिखा PM को पत्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकपाल नियुक्ति समिति की मीटिंग में कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है। इसको लेकर खड़गे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है। 'कांग्रेस इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि केंद्र सरकार ने लोकपाल मुद्दे को पिछले चार साल के दौरान प्राथमिकता नहीं दी। जिससे उनके दोहरे मापदंड का पता चलता है।' उन्होंने कहा कि मैं बेहद नाराज हूं कि मेरे पहले पत्र भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही मेरे द्वारा उठाई गई चिंताओं पर ही कोई सुनवाई की गई।

Mallikarjun Kharge

खड़गे ने लिखा कि, 'लोकपाल और लोकायुक्त नियुक्ति समिति में विपक्ष के नेता को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाना एक तरह से विपक्ष की अनसुनी करने जैसा है। खड़गे ने कहा कि सरकार यह अच्छी तरह से जानती है कि लोकपाल और लोकायुक्त एक्ट में विपक्ष के नेता को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाने का प्रावधान नहीं है।'

आमंत्रित सदस्य के तौर पर बुलाए जाने पर खड़गे ने लिखा, 'केंद्र सरकार को पता है कि लोकपाल और लोकायुक्त क़ानून में 'विशेष आमंत्रण' पर बुलाए गए सदस्य को बैठक में अपनी बात रखने या वोट करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए सरकार ने इस बैठक में विपक्ष की साझेदारी के बजाय लोगों को धोखा देने के लिए कांग्रेस को बुलाया है।' 'केंद्र सरकार लोकपाल क़ानून के साथ खिलवाड़ करना चाहती है इसलिए बेहतर होगा कि इस दिखावे में हिस्सा न लिया जाए।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'अगर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है कि लोकपाल की नियुक्ति शूचिता के साथ हो, तो मैं एक बार फिर सलाह दूंगा कि सरकार अध्यादेश लाकर लोकपाल कानून में आवश्यक संशोधन करे ताकि चयन प्रक्रिया में विपक्ष की आवाज को शामिल किया जा सके।'

Comments
English summary
Mallikarjun Kharge writes to PM over being invited to attend meeting of Lokpal Selection Committee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X