क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कुत्ता' विवाद के बीच PM मोदी ने संसद भवन में उठाया बाजरे के लंच का लुत्फ, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी थे मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कुत्ते विवाद के बीच पीएम मोदी ने संसद भवन में बाजरे के लंच का लुत्फ उठाया। इस दौरान खड़गे भी मौजूद थे।

Google Oneindia News
pm modi bajara launch

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को राजस्थान के अलवर में एक रैली के दौरान भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के लिए हमारे नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। इस देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी कुर्बानी दी है। आपका (BJP) एक कुत्ता भी नहीं मरा है देश की आजादी के लिए? खड़गे के इस बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है।

हालांकि, इन सबके बीच संसद से एक अच्छी तस्वीर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और अन्य सांसदों के साथ दोपहर के भोजन में भाग लिया। इस दौरान सभी नेताओं को बाजरे के व्यंजन परोसे गए।

इस बात की जानकारी PM मोदी ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि "जैसा कि हम 2023 को बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में चिह्नित करने की तैयारी कर रहे हैं। हमने संसद में एक शानदार दोपहर के भोजन में भाग लिया, जहां बाजरे के व्यंजन परोसे गए। इसमें सभी पार्टियों की भागीदारी देखकर अच्छा लगा।

प्रधानमंत्री ने बाजरा वर्ष मनाने के लिए संसद में भी पक्ष और विपक्ष के नेताओं से अपील की। आपको बता दें कि पीएम मोदी की तरफ बाजरे के उपयोग को लोकप्रिय बनाने, इसके स्वास्थ्य लाभों को रेखांकित करने और किसानों के लिए भी यह कितना फायदेमंद होगा, इसको लेकर ध्यानकेंद्रीत कर रहे हैं।

वहीं, पार्टी के एक पदाधिकारी की मानें तो सभी सांसदों को इसके इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाने के लिए अगले साल के लिए बाजरा कैलेंडर बनाने को कहा गया है। पीएम ने सांसदों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में खेल आयोजन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से कबड्डी को बढ़ावा देने की आवश्यकता के बारे में बात किया।

ये भी पढ़ें- Rajasthan के अलवर में राहुल गांधी ने कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं की अहम बैठक ली, जानिए क्या रहा बैठक में

Comments
English summary
mallikarjun kharge dog mouse jibe pm modi share millet lunch in Parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X