क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिलीस्‍तीनी राष्‍ट्रपति अब्‍बास और पीएम मोदी की मुलाकात, मोदी ने की इजरायल के साथ बातचीत की वकालत

भारत यात्रा पर फिलीस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास का राष्‍ट्रपति भवन में हुआ स्‍वागत। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे कई अहम मुद्दों पर चर्चा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। फिलीस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। मंगलवार को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्‍वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राष्‍ट्रपति अब्‍बास का राजकीय सम्‍मान किया गया। राष्‍ट्रपति अब्‍बास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। राष्‍ट्रपति अब्‍बास का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में इजरायल की यात्रा पर जाने वाले हैं।

फिलीस्‍तीनी राष्‍ट्रपति अब्‍बास और पीएम मोदी की मुलाकात, मोदी ने की इजरायल के साथ बातचीत की वकालत

भारत करेगा फिलीस्‍तीन का समर्थन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर फिलीस्‍तीन के राष्‍ट्रपति अब्‍बास के भारत दौरे की जानकारी दी। राष्‍ट्रपति अब्‍बास ने गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद राजघाट जाकर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने राष्‍ट्रपति अब्‍बास से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। बागले ने जानकारी दी विदेश मंत्री ने राष्‍ट्रपति अब्‍बास से कहा है कि भारत, फिलीस्‍तीन का समर्थन जारी रखेगा। महमूद अब्‍बास, मोदी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। दोनों पक्ष इस दौरान कई अहम सौदों को साइन कर सकते हैं। फिलीस्‍तीनी राष्‍ट्रपति अब्‍बास, राष्‍टप्रति प्रणब मुखर्जी और उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच इस दौरान कई अहम एमओयू साइन किए गए हैं। इन में दोनों देशों के राजनयिकों को वीजा और आधिकारिक पासपोर्ट में छूट देना, कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग, युवा मामलों और खेलखूद में आपसी सहयोग, आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और हेल्‍थ सेक्‍टर से जुड़े एमओयू शामिल हैं।

तीसरा आधिकारिक दौरा

फिलीस्‍तीनी राष्‍ट्रपति पांचवीं बार भारत आए हैं और यह उनका आधिकरिक दौरा है। वर्ष 2008 और फिर 2012 में वह आधिकारिक दौर पर भारत आए थे। प्रधानमंत्री मोदी जुलाई में पहले इजरायल दौरे पर रवाना होंगे और उस दौरे से पहले अब्‍बास का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राष्‍ट्रपति अब्‍बास के साथ फिलीस्‍तीन के उप प्रधानमंत्री जियाद अबु अम्र, विदेश मंत्री रियाद मालिकी, कूटनीतिक सलाहकार माजदी खालिदी, राष्‍ट्रपति के प्रवक्‍ता नाबिल अबरुद्दीन और फिलीस्‍तीन के चीफ जस्टिस महमूद हब्‍बाश भी भारत आए हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत और फिलीस्‍तीन के रिश्‍ते लंबे समय से चली आ रही दोस्‍ती और सौहार्द की नींव पर है। भारत हमेशा से ही फिलीस्‍तीन और इसके मकसद का समर्थन करता आया है। पीएम मोदी ने साथ ही इजरायल और फिलीस्‍तीन के बीच बातचीत के जरिए रास्‍ता निकलने की भी उम्‍मीद जताई।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Mahmoud Abbas Palestinian President gets ceremonial welcome at the Rashtrapati Bhavan. He will hold talks with Prime Minister Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X