क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय राउत बोले- महाराष्ट्र पहले ही कोरोना और चक्रवात से परेशान है, कांग्रेस के नेताओं को दिक्कत है तो...

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा गया है, जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद सरकार में सब ठीक नहीं चल रहा है। अब सामना के संपादकीय पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेताओं को कोई शिकायत है तो वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य पहले ही कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) और चक्रवात जैसे बड़े संकटों का सामना कर रहा है।

maharashra, maharashra mahagathbandhan government, shivsena, shiv sena, shiv sena leader sanjay raut, sanjay raut, ranjay raut on congress leaders, congress, uddhav thackeray, ashok chavan, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र महागठबंधन सरकार, शिवसेना, संजय राउत, कांग्रेस, अशोक चव्हाण, उद्धव ठाकरे

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, संजय राउत ने कहा, 'कांग्रेस के कुछ नेताओं का इंटरव्यू मैंने पढ़ा, खासकर अशोक चव्हाण का। उनकी कोई शिकायत है तो वो मुख्यमंत्री से बात करें। ये बात प्रशासन और सरकार के संघर्ष की नहीं है। वैसे ही इस समय महाराष्ट्र पर कोरोना और चक्रवात का बहुत बड़ा संकट है।' उन्होंने आगे कहा, 'सीएम उद्धव ठाकरे का सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ तालमेल बहुत अच्छा है। कोई परेशान नहीं है, बाला साहेब थोरात और अशोक चव्हाण के साथ बातचीत हुई है। जैसे ही हम राज्य में मौजूद संकट से बाहर आएंगे, सीएम सभी की बात सुनेंगे।'

बता दें शिवसेना के मुखपत्र सामना में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और बाला साहेब थोरात को निशाने पर लिया है। इसमें लिखा है, 'कांग्रेस पार्टी बेशक अचछा काम कर रही है, लेकिन समय-समय कर पुरानी खटिया रह-रह कर कुरकुर की आवाज करती है। खटिया (कांग्रेस) तो पुरानी है लेकिन इसकी विरासत ऐतिहासिक है। इस पुरानी खटिया पर बहुत से लोग करवट बदलते हैं इसलिए यह कुरकुर करती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आघाड़ी सरकार में ऐसी कुरकुराहट को सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात का कुरकुराना संयमित होता है। उसी खाट पर बैठे अशोक चव्हाण ने भी इंटरव्यू दिया और उसी संयम से कुरकुराए।'

राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- कोरोना मृत्यु दर ने खोली गुजरात मॉडल की पोल

Comments
English summary
maharashra government congress leaders can talk with cm said shiv sena leader sanjay raut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X