क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार का संकट फिलहाल टला, विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद घिरी कमलनाथ सरकार के लिए ये फिलहाल राहत की खबर है। इसके पहले, प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने सीएम कमलनाथ से कहा था कि वे 16 मार्च यानी सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करें। लेकिन विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Madhya Pradesh Assembly adjourned till 26th March

Recommended Video

Madhya Pradesh में नहीं हुआ Floor test, जानिए आगे क्या हो सकता है? | वनइंडिया हिंदी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। वहीं, कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद जमकर नारेबाजी की। इसके जवाब में भाजपा के विधायक भी नारेबाजी करते दिखे। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की है।

 फ्रांस में कोरोना वायरस की वजह से एक ही दिन में रिकॉर्ड 29 मौतें, सरकार जारी करेगी confinement orders फ्रांस में कोरोना वायरस की वजह से एक ही दिन में रिकॉर्ड 29 मौतें, सरकार जारी करेगी confinement orders

इसके पहले, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को खत लिखा था और भाजपा पर कांग्रेस के कई विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया था। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि फ्लोर टेस्ट का कोई औचित्य उसी स्थिति में है जब सभी विधायक दबावमुक्त हों और बंदिशों से मुक्त हों। ऐसा ना होने पर फ्लोर टेस्ट अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा।

सोमवार को सभी की नजरें विधानसभा की कार्यवाही पर थीं। इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि एमपी में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हो। राज्य की स्थिति को देखते हुए सभी अपना दायित्व निभाएं और मध्य प्रदेश के गौरव की रक्षा हो। बता दें कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में घिरी हुई है। राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को निर्देश दिया था कि आज बहुमत परीक्षण कराएं लेकिन अब सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित किए जाने के बाद इसपर सियासत गरमा सकती है।

Comments
English summary
madhya pradesh, kamal nath, Lalji Tandon, madhya pradesh assembly, congress,bjp, kamal nath floor test, कमलनाथ, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश विधानसभा, राज्यपाल लालजी टंडन, कांग्रेस, बीजेपी
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X