क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘बहुत से बंद देखे रे भैया, का पता था सब लुट जाएगा’

राकेश टमोटिया हर दिन की तरह उस दिन भी रोटी और तली मिर्च का लंच लेकर मज़दूरी की तलाश में गए थे, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आए.

द्वारकाधीश मंदिर के पास जहां शहर के मज़दूर काम की तलाश में रोज़ सुबह इकट्ठा होते हैं, वो वहां हर दिन से ज़्यादा वक़्त तक रुके रहे कि शायद कोई काम मिल जाए.

तभी कहीं पास से सनसनाती हुई एक गोली आई और उनका सीना छेदते हुए उनकी पीठ से निकल गई.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
राकेश की पत्नी रामवती और बच्चे
BBC
राकेश की पत्नी रामवती और बच्चे

राकेश टमोटिया हर दिन की तरह उस दिन भी रोटी और तली मिर्च का लंच लेकर मज़दूरी की तलाश में गए थे, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आए.

द्वारकाधीश मंदिर के पास जहां शहर के मज़दूर काम की तलाश में रोज़ सुबह इकट्ठा होते हैं, वो वहां हर दिन से ज़्यादा वक़्त तक रुके रहे कि शायद कोई काम मिल जाए.

तभी कहीं पास से सनसनाती हुई एक गोली आई और उनका सीना छेदते हुए उनकी पीठ से निकल गई.

'पुलिसवाले अस्पताल नहीं ले गए'

"वो वहीं पड़ा तड़पता रहा, पुलिसवाले उसे अस्पताल तक न ले गए, ये भी न किया कि अपनी गाड़ी से ही उसे भेज दें, आख़िर उसने दम तोड़ दिया", बड़े भाई लाखन सिंह टमोटिया जो ख़ुद उस वक़्त वहां मौजूद नहीं थे दूसरों की कही बातें बयान करते हैं.

दवा के एक थोक व्यापारी के यहां पैकिंग का काम करने वाले लाखन को मालिक ने भाई के साथ हुए हादसे की ख़बर मिलने के बावजूद बस थोड़ी देर की मोहलत दी थी, 'इस हिदायत के साथ कि वो जल्द से जल्द वापस आ जाएं.'

तो क्या दलित संगठनों के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी उत्पीड़न क़ानून पर आए फ़ैसले के विरोध में दो अप्रैल को बुलाए गए बंद में लाखन और उनका परिवार शामिल नहीं थे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "नहीं. हम काम पर थे और मेरा भाई भी हर दिन की तरह काम की तलाश में गया था."

दलित आंदोलन पर सरकार की 4 बड़ी ग़लतियां

राजस्थान: दलित नेताओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी

राकेश की तस्वीर
BBC
राकेश की तस्वीर

पीले रंग की साड़ी पहने पत्नी रामवती का चेहरा साफ़ नहीं दिखता, लंबे घूंघट ने चेहरे का बड़ा हिस्सा छुपा रखा है, और शायद बहते आंसुओं को भी जो अभी भी शायद कभी-कभी छलक आते हों.

'बंद के दौरान जाने से मना किया था'

लगातार रोने से बैठ गए गले से वो कहती हैं, "वो रोज़ काम पर जाते समय तली मिर्च लेकर जाते थे और उसे पन्नी में लपेटकर पॉकेट में रख लिया करते थे."

"बंद के दिन भी वही किया, सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकले, लेकिन फिर वापस न आए."

बैठे गले में भी उनके दर्द को तब मैं पूरी तरह महसूस कर पाया.

मां राजाबेटी पास ही पत्थर के फ़र्श पर बैठी हैं. सिसकते हुए कहती हैं, "मना किया था का पतो बंद है, की होवे, न जा रे बेटा. तो बोलने लगा कि शॉर्ट गेट से कट जाऊंगा."

अपने तीनों बच्चों के साथ बैठी रामवती कहती हैं, "बहुत से बंद देखे रे भैया, हमको लगता था कि ई वाला भी ख़त्म हो जाएगा, लेकिन का पता था कि हमरा सब लुट जाएगा इसमें, जबकि हमरा कुछ लेना-देना नहीं था इससे."

हिंसा के बाद शहर की सड़कें सूनी हैं
BBC
हिंसा के बाद शहर की सड़कें सूनी हैं

'अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाया गया'

तो क्या उन्हें पता नहीं कि दलितों ने बंद किस लिए किया था, "हमको का पता का कारण थो बाबू!"

राकेश का अंतिम संस्कार पुलिस और प्रशासन की देख-रेख में दो अप्रैल की देर रात को ही कर दिया गया.

हालांकि, लाखन सिंह कहते हैं कि जल्दी से अंतिम संस्कार करने का उन पर दवाब बनाया गया था.

वो कह रहे थे कि इससे हिंसा और भड़क सकती है.

लेकिन मां का मन इन बातों को कब जाने!

राजबेटी फफक उठती हैं, "मिल भी नहीं पाये, जाने ही न दिया पुलिस वालों ने......"

गुजरातः घोड़ी पर चढ़ने के 'जुर्म' में दलित की हत्या

दलितों के भारत बंद का असर, तस्वीरों में

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Look at a lot of people brother you know everything will be robbed
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X