क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतिशी के खिलाफ 'गंदे पर्चे' बांटने के मामले में अखबार के वेंडर ने किया बड़ा खुलासा

AAP कैंडिडेट आतिशी को लेकर बांटे गए आपत्तिजनक पर्चों के मामले में अब अखबार का एक वेंडर सामने आया है, जिसने बड़ा खुलासा किया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Atishi Marlena विवाद : Pamphlet बांटने के मामले में Newspaper Vendor का बड़ा खुलासा |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 2019 के सियासी महाभारत (Lok Sabha Elections 2019) के बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Elections 2019) की सात लोकसभा सीटों को लेकर सबसे ज्यादा राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। यहां सबसे दिलचस्प मुकाबला पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट (East Delhi Constituency) पर देखने को मिल रहा है, जहां एक विवादित पर्चे को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भाजपा (BJP) आपस में भिड़े हुए हैं। दरअसल इस पर्चे में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें लिखीं गई हैं। आप ने इन पर्चों को लेकर भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ऊपर आरोप लगाए हैं। वहीं, गौतम गंभीर ने भी पलटवार करते हुए इसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की साजिश बताया। अब इस पर्चे को लेकर एक अखबार का वेंडर सामने आया है, जिसने एक बड़ा खुलासा किया है।

'मुझे 300 पर्चे डालने के लिए पैसे दिए गए'

'मुझे 300 पर्चे डालने के लिए पैसे दिए गए'

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच चल रहे 'पर्चा विवाद' में अब एक अखबार का वेंडर सामने आया है। इस वेंडर ने इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उसे पूर्वी दिल्ली के योजना विहार और सविता विहार इलाके में अखबारों के अंदर इस तरह के 300 पर्चे डालने के लिए पैसे दिए गए थे। अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर दिल्ली के योजना विहार इलाके के रहने वाले इस वेंडर ने बताया कि उसे गुरुवार सुबह को ये पर्चे एक दूसरे वेंडर ने अखबार के अंदर डालकर बांटने के लिए दिए गए थे।'

ये भी पढ़ें- अमर सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी BJPये भी पढ़ें- अमर सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी BJP

किन किन इलाकों में बांटे गए पर्चे

किन किन इलाकों में बांटे गए पर्चे

इस वेंडर ने इस मामले में आगे बताया, 'इसके बाद मेरे कर्मचारियों ने इन पर्चों को अखबार के जरिए ए ब्लॉक, सी ब्लॉक, योजना विहार और सविता विहार के कुछ घरों में वितरित किया। यहां अखबार में पर्चे रखकर बांटने का सामान्य रेट 15 रुपए प्रति 100 पर्चे है और इसी के हिसाब में मुझे इन पर्चों के लिए भुगतान किया गया। इन पर्चों को विवेक विहार के बी ब्लॉक के कुछ वेंडर्स को भी दिया गया था, जहां हम हर रोज सुबह साढ़े पांच बजे अखबारों की डिलीवरी लेने के लिए इकट्ठा होते हैं।' गौरतलब है कि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और उसके प्रत्याशी गौतम गंभीर को मानहानि का नोटिस भेज दिया है।

दो घरों ने की पुष्टि, हां हमें पर्चे मिले

दो घरों ने की पुष्टि, हां हमें पर्चे मिले

खबर के मुताबिक, योजना विहार और आईपी एक्सटेंशन में दो घरों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें अखबार वो विवादित पर्चे मिले थे। इस मामले को लेकर जब न्यूजपेपर वेंडर एसोसिएशन के महासचिव रमाकांत से बात की गई तो उन्होंने वेंडर्स को इस तरह के पर्चे देने की बात से इनकार किया। उन्होंने बताया, 'ये पर्चे हमारे कर्मचारियों के द्वारा नहीं बांटे गए। हमारे पास बंटने के लिए जो पर्चे आते हैं, हम उन सभी पर्चों का कंटेंट पढ़ते हैं और उन पर्चों को हमने नहीं बंटवाया है। ये काम किसी और का है। हम तो पिछले आठ दिनों से समाचार पत्रों के अंदर आतिशी मार्लेना की उपलब्धियों वाले आम आदमी पार्टी के पर्चे डालकर बांट रहे हैं।'

'तीनों ही अखबारों के अंदर वो पर्चे मिले'

'तीनों ही अखबारों के अंदर वो पर्चे मिले'

इस मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो एक रिटायर्ड सूचना सेवा अधिकारी और आईपी एक्सटेंशन के हिमवर्ष अपार्टमेंट में रहने वाले शांता बालकृष्णन ने बताया, 'मैं हर सुबह 3 अखबार मंगाता हूं और मुझे उन तीनों ही अखबारों के अंदर वो पर्चे मिले। मैंने उस वक्त उस पर्चे पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब मैंने न्यूज चैनल में उस मामले के बारे में सुना तो मुझे लगा कि बाकी लोगों को भी ये पर्चे मिले होंगे।' आपको बता दें कि इस मामले में पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। डीसीपी जसमीत सिंह ने इस बारे में बताया कि
उन्हें इस मामले की शिकायत मिली थी और वो पता लगा रहे हैं कि क्या इस मामले में केस दर्ज किया जा सकता है। हम कानूनी राय ले रहे हैं।

'दोषी निकला तो खुद को फांसी लगा लूंगा'

'दोषी निकला तो खुद को फांसी लगा लूंगा'

इस मामले को लेकर बीते गुरुवार को आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे। इन पर्चों में आतिशी मार्लेना को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गईं थी। वहीं, भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने मामले पर कहा कि यह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की साजिश है। गौतम गंभीर ने कहा कि अगर इस मामले में कोई उन्हें दोषी साबित कर दे तो वो जनता के बीच में खुद को फांसी पर लटका लेंगे। गंभीर ने केजरीवाल और आतिशी मार्लेना को मानहानि का नोटिस भेजने की भी बात कही। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 12 मई यानी रविवार को वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर क्या हैं जीत-हार के आंकड़े

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: News Paper Vendor Reveals Big Disclosure About Atishi Marlena Pamphlet Row.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X