क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी पर प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, कहा- मुझे आज तक नहीं पता कि PM की जाति क्या है?

Google Oneindia News

बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को 'अति पिछड़ा' बताने पर सियासत गर्मा गई है, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस लड़ाई में कूद गई हैं और उन्होंने भी रविवार को जमकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है, प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे भी नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री कौन सी जाति के हैं लेकिन मैं यहां एक बात जरूर यहां कहना चाहूंगी कि विपक्ष ने कभी इस तरीके से बात नहीं की है।

जाति की जंग में प्रियंका गांधी की एंट्री

जाति की जंग में प्रियंका गांधी की एंट्री

मालूम हो कि प्रियंका गांधी से पहले तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के जाति वाले बयान पर कहा कि मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नकली ओबीसी बताने के बाद नरेंद्र मोदी अब अति पिछड़ा बताएंगे और उन्होंने बता भी दिया, कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े हैं और कागजी पिछड़े हैं, दरअसल मैनपुरी की रैली में मायावती ने कहा था कि मुलायम सिंह असल में पिछड़ी जाति के नेता हैं, जबकि मोदी फर्जी पिछड़ी जाति के हैं।

एसपी-बीएसपी मेरा जाति प्रमाणपत्र मांगती हैं: पीएम

एसपी-बीएसपी मेरा जाति प्रमाणपत्र मांगती हैं: पीएम

जबकि कन्नौज में एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने एसपी-बीएसपी पर बरसते हुए कहा था कि ये दोनों पार्टियां उनकी जाति को लेकर प्रमाण पत्र बांट रही हैं, वह तो छोटी जाति से आते हैं और अति पिछड़े वर्ग में पैदा हुए हैं।

यह पढ़ें: उमा भारती के 'मूर्ख' वाले बयान पर कांग्रेस का करारा जवाब, कहा-ऐसी नहीं होती 'साध्वी'यह पढ़ें: उमा भारती के 'मूर्ख' वाले बयान पर कांग्रेस का करारा जवाब, कहा-ऐसी नहीं होती 'साध्वी'

प्रियंका ने जमकर नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने यह बात बहराइच में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते वक्त कही, इससे पहले बहराइच लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री फुले के समर्थन में नानपारा इलाके में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस महासचिव ने केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

देश की जनता मोदी सरकार से परेशान-प्रियंका गांधी

देश की जनता मोदी सरकार से परेशान-प्रियंका गांधी

उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा की मैं जहां भी जाती हूं , वहां के किसान , युवा सब इस सरकार से परेशान हैं , अगर किसी का फायदा हुआ है तो फिर इस सरकार के दो चार उद्योगपतियों को, जो की इनके दोस्त हैं , आवारा पशुओं से किसान परेशान है पूरी रात घर के लोग जागकर अपने खेतों की रखवाली करने को विवश हैं, वही युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।

'मनरेगा जैसी बेहतर योजना को बीजेपी बर्बाद कर रही है'

प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जानबूझकर मनरेगा जैसी बेहतर योजना को सिर्फ इस वजह से कमजोर कर रही है क्योंकि वो कांग्रेस की और से चलाई गई योजना है ,मजदूरों को सालों तक पैसे नहीं मिल रहे किसान सम्मान योजना सम्मान योजना नही किसान अपमान योजना है , किसान बीमा योजना के नाम पर कुछ उद्योगपतियों को दस हजार करोड़ का फायदा हुआ है , इस सरकार में अपने हक के लिये आवाज उठाने वाले दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर सिर्फ इसलिए अत्याचार हुआ क्योंकि वो अपने हक की आवाज उठा रहे थे।

मोदी ने केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए: प्रियंका गांधी

मोदी ने केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए: प्रियंका गांधी

उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुये कहा की वो पांच सालों में अपने संसदीय क्षेत्र के न तो किसी ग्राम में गये न ही किसी परिवार से मुलाक़ात ही की ,उन्होंने लोगों से कहा की आप लोग नेताओं से पूछे की उन्होंने क्या विकास किया यही सच्चा राष्ट्रवाद है।

यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Bahraich: Even today, I do not know his (PM Modi's) caste. The Opposition and the Congress leaders are only raising issues related to development.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X