क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए किसने तेज प्रताप को बताया 'दूसरा कृष्ण' और मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की दी सलाह

Google Oneindia News

Recommended Video

Tej Pratap Yadav Loksabha Election 2019 में Mathura से लड़ सकते है चुनाव | वनइंडिया हिंदी

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अब रहना नहीं चाहते हैं और इसी वजह वो रविवार रात के बाद से गायब हैं,कहा जा रहा है कि वो इन दिनों वृदांवन में हैं, वो खुद को 'कृष्ण' कहते हैं और उन्हें ऐश्वर्या के रूप में राधा नहीं मिली, जिसके कारण वो अब अपनी पत्नी संग नहीं रहना चाह रहे हैं। तेज प्रताप की तरह कोई और भी है जो ये कहता है कि वाकई में लालू के बड़े लाल 'दूसरे कृष्ण' हैं और इसी वजह से उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए।

तेज प्रताप यादव को बताया 'दूसरा कृष्ण'

तेज प्रताप यादव को बताया 'दूसरा कृष्ण'

उस व्यक्ति का नाम लक्ष्मण शर्मा हैं, जो कि बरसाना निवासी हैं, जिनकी मुलाकात ब्रजनगरी में 27 अक्टूबर को दिन के 11:30 बजे तेज प्रताप यादव से हुई थी, उन्होंने उनसे आध्यात्म से जुड़ी कई बातें की और इसी दौरान उन्होंने तेज को 'दूसरा कृष्ण' कहा और लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी, हांलाकि तेज ने इस मसले पर कुछ कहा नहीं।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर भी घर नहीं पहुंचे तेज प्रताप, रास्ता तकते रह गए परिवार वाले, कहां है किसी को खबर नहींयह भी पढ़ें: दिवाली पर भी घर नहीं पहुंचे तेज प्रताप, रास्ता तकते रह गए परिवार वाले, कहां है किसी को खबर नहीं

 तेज प्रताप ने शेयर किया Video

तेज प्रताप ने शेयर किया Video

लक्ष्मण शर्मा के बातचीत का वीडियो खुद तेज प्रताप ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है, इस दिन तेज प्रताप मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर थे, उन्होंने लक्ष्मण शर्मा के साथ तीन फेसबुक लाइव किए हैं, इस लाइव वीडियो में वे यमुना की दुर्दशा दिखाते हैं और ब्रज के लिए तेज प्रताप यादव के योगदान को बताते हैं।

29 नवंबर को होगी सुनवाई

29 नवंबर को होगी सुनवाई

फिलहाल तेज प्रताप इन दिनों अपने परिवार वालों से काफी खफा हैं क्योंकि उनके परिवार वाले उनके बजाय उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का साथ दे रहे हैं, उन्होंने कहा है कि ऐश्वर्या से उनकी शादी राजनीतिक मकसद के लिए की गई थी लेकिन अब उनका दम घुटने लगा है और इसी वजह से तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला किया है और इसलिए ही पटना हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिस पर सुनवाई 29 नवंबर को है।

 तेज यादव मिले थे लालू यादव से

तेज यादव मिले थे लालू यादव से

मालूम हो कि रविवार को तेज यादव अपने पिता लालू यादव से रिम्स में मिले थे, जिन्होंने भी उन्हें सुलह करने की ही बात कही थी, रविवार रात तेज बोद्ध गया के एक होटल में रूके थे और सोमवार शाम को उनके घरवालों ने तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच मीटिंग फिक्स की थी, जिससे कि दोनों आपस में बैठकर मसले को सुलझा लें लेकिने तेज प्रताप पटना पहुंचे ही नहीं और तब से ही तेज प्रताप कहां है किसी को नहीं पता, वो दिवाली पर भी घर नहीं पहुंचे।

क्या करें, मर जाएं हम कि फांसी लगा लें?

क्या करें, मर जाएं हम कि फांसी लगा लें?

गौरतलब है कि तेजप्रताप ने परिवार पर आरोप लगाया कि सभी मेरे खिलाफ हो गये हैं, जबकि उन्हें मेरा साथ देना चाहिए लेकिन, मैं सुलह नहीं करूंगा, अकेले ही लडूंगा। परिवार का नाम खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तो क्या करें, मर जाएं हम कि फांसी लगा लें?

तेज ने किए काफी चौंकाने वाले खुलासे

तेज ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर काफी खुलासे भी किए हैं जो कि काफी चौंकाने वाले हैं। तेज का कहना है कि वो और ऐश्वर्या की सोच, विचारधारा सब बहुत अलग है, वो नार्थ पोल है और मैं साउथ पोल इसलिए हमारा साथ रहना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: तो 'राधा' की तलाश में हैं तेज प्रताप यादव इसलिए ऐश्वर्या से भाग रहे हैं दूर-दूर!यह भी पढ़ें: तो 'राधा' की तलाश में हैं तेज प्रताप यादव इसलिए ऐश्वर्या से भाग रहे हैं दूर-दूर!

देखें वीडियो

Comments
English summary
lalu Yadav son Tej Pratap Yadav is second lord Krishna should fight loksabha election 2019 from Mathura said Lakshman Sharma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X