क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल के शिकंजी वाले बयान पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना, ट्वीट कर बोले- 'वक्त के जूते से डरो'

आप नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस, भाजपा और आप पर कड़ा हमला बोला है। कुमार विश्वास ने इन पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए बोला कि पहले 'पकौड़ा-शिकंजी-आंदोलन' बनाते थे ये तो पता नहीं, लेकिन अब ये सभी देश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रही हैं। इन पार्टियों को वक्त के जूते से डरना चाहिए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आप नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस, भाजपा और आप पर कड़ा हमला बोला है। कुमार विश्वास ने तीनों बड़ी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए बोला कि पहले 'पकौड़ा-शिकंजी-आंदोलन' बनाते थे ये तो पता नहीं, लेकिन अब ये सभी देश की भोली भाली जनता को बेवकूफ बना रही हैं। इन पार्टियों को वक्त के जूते से डरना चाहिए। कुमार विश्वास का ये तंज राहुल गांधी के 'शिकंजी' और प्रधानमंत्री मोदी के 'पकौड़े' वाले बयान पर था।

Kumar Vishvas

आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने तीनों प्रमुख पार्टियों को आड़े हाथों लिया है। कुमार विश्वास ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि ये सभी देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा, 'तुम सब पहले 'पकौड़ा-शिकंजी-आंदोलन' जो भी बनाते थे वो तो पता नहीं, पर अब तुम सब मिलकर इस देश के भोले-भाले लोगों का क्या 'बना' रहे हो ये साफ-साफ पता चलता है।'

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि इन सभी को वक्त के जूते से डरना चाहिए। 'वक़्त के जूते से डरो नौटंकी-नरेशों' छल-प्रपंच-सपनों की हत्या से जुगाड़ा ये राजमुकुट तुम्हारी ही तरह किसी का सगा नहीं।' गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, 'कोका कोला कंपनी को शुरू करने वाला एक शिकंजी बेचने वाला व्यक्ति था। वो अमेरिका में शिकंजी बेचता था।'

इसके अलावा राहुल ने इंटरनेशनल बर्गर चेन मैकडोनाल्ड कंपनी पर कहा था कि इसका फाउंडर एक ढाबा चलाता था। राहुल गांधी के इस बयान की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की गई और उनका खूब मजाक भी उड़ा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पकौड़े बेचने को बिजनेस बताकर पहले ही लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया झेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: #AccordingToRahulGandhi: राहुल गांधी का 'शिकंजी बयान' हुआ सोशल मीडिया पर हिट, आए ऐसे रिएक्शन

English summary
AAP Leader Kumar Vishvas Slams BJP, Congress And AAP, Says These Parties Are Only Making People Fool.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X