क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए राहुल गांधी के पास कुल कितनी संपत्ति है, मां सोनिया गांधी से ले रखा है कर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड में अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान राहुल गांधी ने रोड शो किया, जिसमे उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल थीं। राहुल गांधी ने अपने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति की जानकारी दी है। राहुल गांधी ने अपनी कुल संपत्ति 14.85 करोड़ रुपए घोषित की है।

कुल संपत्ति इतनी है

कुल संपत्ति इतनी है

पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव राहुल गांधी ने अपनी जो संपत्ति घोषित की थी उसकी तुलना में राहुल 2019 में राहुल की संपत्ति में 4.85 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अपनी कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपए घोषित की थी। वायनाड में डीएम के सामने राहुल गांधी ने जो शपथ पत्र दिया उसमे राहुल ने बताया कि उनके पास कुल 58058799 रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 79303977 रुपए की अचल संपत्ति है। वर्ष 2017-18 में राहुल गांधी की कुल आय 11185570 रुपए है।

इसे भी पढ़ें- मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर दूरदर्शन ने EC के नोटिस का दिया ये जवाबइसे भी पढ़ें- मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर दूरदर्शन ने EC के नोटिस का दिया ये जवाब

मां से लिया है उधार

मां से लिया है उधार

राहुल गांधी ने पांच लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया है, यह लोन उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से लिया है, राहुल गांधी पर कुल 7201904 रुपए का कर्ज है। राहुल ने कुल 87570000 रुपए की संपत्ति अर्जित की है। उनके पास अलग-अलग बैंकों में कुल 1793693 रुपए हैं। वर्ष 2014 में राहुल गांधी ने अपनी कुल चल संपत्ति 80758265 रुपए घोषित की थी, जबकि अचल संपत्ति 13248284 रुपए थी। राहुल के पास वर्ष 2012-13 में कुल 9246973 रुपए की संपत्ति थी।

सिर्फ 40000 रुपए नगद

सिर्फ 40000 रुपए नगद

अपने शपथ पत्र में राहुल गांधी बताया कि 31 मार्च तक उनके पास कुल 40000 रुपए हैं। उन्हें पूर्वजों से 13248284 रुपए है। उन्होंने 7201904 रुपए बैंको से लिया है। उन्होंने कुल 51944682 रुपए अलग-अलग बॉड और शेयर में निवेश किया है। उनके पास कुल 291367 रुपए की ज्वेलरी है, जिसमे 333.300 ग्राम सोना है।

2.34 एकड़ जमीन

2.34 एकड़ जमीन

राहुल गांधी के पास 2.34 एकड़ की जमीन है जिसमे प्रियंका गांधी साझीदार है. यह जमीन नई दिल्ली के मेहरौली में है। यह पूर्वजों की संपत्ति है। उनके पास एक व्यवसायिक बिल्डिंग भी है जोकि गुरुग्राम के सिलोखेरा में स्थित है। यह बिल्डिंग 5838 स्क्वॉयर फीट है, जिसकी कुल कीमत 87570000 रुपए है।

2014 में संपत्ति

2014 में संपत्ति

वर्ष 2014 में राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पास कुल 35000 रुपए कैश है जबकि अलग-अलग बैंक खातों में 950575 रुपए है। उन्होंने 8128153 रुपए म्युचुअल फंड में निवेश किया है, साथ ही 2070146 रुपए पोस्टल व नेशनल सेविंग स्कीम में निवेश किए हैं।

इसे भी पढ़ें- चौकन्ना चौकीदार देख नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या देश छोड़कर भाग गए- राजनाथ सिंहइसे भी पढ़ें- चौकन्ना चौकीदार देख नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या देश छोड़कर भाग गए- राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Know the total income and asset of Rahul Gandhi he has taken loan from mother Sonia Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X