क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: पीरागढ़ी अग्निकांड में शहीद अमित बालियान की 15 फरवरी को ही हुई थी शादी, यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ बने थे दमकलकर्मी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक बैट्री फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड के दौरान राहत-बचाव में जुटे जांबाज दमकलकर्मी अमित बालियान की जान चली गई। दिल्ली पुलिस के एएसआई 27 वर्षीय अमित बालियान फायर ब्रिगेड में तैनात थे, उनकी शहादत पर जहां उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मीत नगर में उनके पड़ोसी भी बेहद गमगीन हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अमित बालियान के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। यही नहीं दिल्ली सरकार ने अमित की शहादत पर उनके परिजनों को एक करोड़ के आर्थिक मदद की भी घोषणा की।

नहीं रहे अमित बालियान, दिल्ली सरकार ने किया एक करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान

नहीं रहे अमित बालियान, दिल्ली सरकार ने किया एक करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी में बैट्री फैक्ट्री हुए अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले अमित बालियान ने कुछ महीने पहले ही दमकल विभाग में नौकरी शुरू की थी। परिजनों ने बताया कि इसी साल अमित का उत्तर-प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर भी सेलेक्शन हो गया था, लेकिन उन्होंने दमकल विभाग की नौकरी को ही प्राथमिकता दी। जून, 2019 में ही ट्रेनिंग पूरी कर वो दमकल विभाग में फायर फाइटर के तौर पर शामिल हुए थे। फिलहाल उनकी तैनाती कीर्ति नगर में थी। परिजनों ने बताया कि वो मंगलवार को घर से ड्यूटी पर गए थे और गुरुवार को उन्हें घर लौटना था।

पिछले साल फरवरी में ही हुई थी अमित की शादी, परिजनों से मिले सीएम केजरीवाल

पिछले साल फरवरी में ही हुई थी अमित की शादी, परिजनों से मिले सीएम केजरीवाल

दमकलकर्मी अमित बालियान की पत्नी शिवानी को अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं हैं। परिजनों के मुताबिक, अमित की शादी अभी एक साल भी नहीं हुए हैं। 25 फरवरी 2019 को अमित और शिवानी की शादी हुई थी। शादी से पहले शिवानी उत्तर-प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल थीं, मौजूदा समय में उनकी नियुक्ति गाजियाबाद पुलिस लाइन में है। उनकी शादी के दो महीने पहले ही अमित की दमकल विभाग में ट्रेनिंग शुरू हुई थी। फिलहाल अमित के घर में उनकी पत्नी शिवानी, माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं।

अमित के पिता बोले- देश के लिए जान कुर्बान करने वाले बेटे पर उन्हें फख्र

अमित के पिता बोले- देश के लिए जान कुर्बान करने वाले बेटे पर उन्हें फख्र

गुरुवार को अमित बालियान की अचानक मौत की खबर से उनके पिता बाबूराम को गहरा आघात लगा। जिस समय उन्हें ये जानकारी मिली वो ड्यूटी पर ही थे। ये खबर सुनते ही उनके हालत खराब हो गई हालांकि, उनके साथियों ने किसी तरह उन्हें संभाला। बाद में उन्होंने बताया कि बेटे की मौत से दुख तो जरूर हुआ, लेकिन देश के लिए जान कुर्बान करने वाले बेटे पर उन्हें फख्र भी है। बाबूराम दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और आनंद विहार रेलवे स्टेशन थाने में तैनात हैं। फिलहाल फैक्ट्री में हुए अग्निकांड को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें:- 'किसी ने गलत ही कह दिया मेरे बारे में', यही थी Ajay pathak की आखिरी फेसबुक पोस्ट

English summary
Know Amit Baliyan Delhi Fire Services personnel who lost life fire fighting operation factory Peeragarhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X