क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहाड़ के ऊपर से गुजर रहा था प्‍लेन जब मुकेश अंबानी को मिली थी जुड़वां बच्‍चों के जन्‍म की खबर,जानें आकाश-ईशा से जुड़े Unknown Facts

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर परिवार के घर दोहरी खुशियां आई हैं। पहले बेटे की सगाई हुई तो अब जुड़वा बेटी की शादी भी तय हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैंन मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चे आकाश और ईशा अंबानी की शादी तय हो गई है। आकाश अंबानी और ईशा की शादी साल के अंत में एक ही महीने में हो सकती है, हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि एक साथ पैदा हुए आकाश और ईशा अंबानी अपने नए जीवन की शुरुआत भी एक साथ ही कर सकते हैं। आकाश और ईशा से जुड़ी एक और बेहद दिलचस्प जानकारी है, जिसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते हैं। आज हम आपको उनके नामकरण से जुड़े अनोखे फैक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

 मुकेश अंबानी ने रखा आकाश और ईशा का नाम

मुकेश अंबानी ने रखा आकाश और ईशा का नाम

नीता अंबानी ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान आ काश और ईशा के नामकरण को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चों का नाम मुकेश अंबानी ने रखा। उन्होंने बताया कि ईशा और आकाश के जन्म से ठीक पहले वो अमेरिका में थीं, जहां उन्हें छोड़ मुकेश वापस लौट आएं थे, लेकिन कुछ ही वक्त में उन्हें वापस अमेरिका लौटना पड़ा, क्योंकि उनकी डिलीवरी का वक्त पास आ गया था। मुकेश अंबानी अपनी मां के साथ स्पेशल प्लेन से अमेरिका के लिए निकल गए, लेकिन रास्ते में ही उन्हें खुशखबरी मिली कि वो जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं।

आकाश और ईशा के नाम का मतलब

आकाश और ईशा के नाम का मतलब

नीता ने बताया कि जब उन्होने पहली बार बच्चों को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वो बच्चों का नाम रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब उनका प्लेन पहाड़ों से ऊपर से उ़ड़ रहा था तब उन्हें ये खुशखबरी मिली थी, इसलिए बेटी का नाम ईशा होगा और चूंकि वो उस वक्त आसमान में उड़ रहे थे, इसलिए बेटे का नाम आकाश रखा। आपको बता दें कि ईशा का मतलब 'पहाड़ों की देवी' होती हैं।

संभाल रहे हैं अहम जिम्मेदारी

संभाल रहे हैं अहम जिम्मेदारी

आपको बता दें कि ईशा और आकाश दोनों ने अपने पिता का बिजनेस संभाल रखा है। ईशा जहां रिलायंस जियो की जिम्मेदारी संभाल रही हैं तो वहीं आकाश रिलायंस जियो के प्रोजेक्ट हेड डायरेक्टर हैं। आकाश रिलायंस रिटेल बोर्ड के मेंबर भी है, जबकि ईशा रिलायंस टेलिकॉम और रिटेल कंपनियों की डायरेक्टर हैं।

 हीरा कारोबारी की बेटी से शादी करेंगे आकाश

हीरा कारोबारी की बेटी से शादी करेंगे आकाश

आपको बता दें कि हाल ही में आकाश और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की प्री एंगेजमेंट हुई है। माना जा रहा है कि जून में दोनों की सगाई और दिसंबर में शादी होगी। श्लोका और आनंद ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ाई की थी।

ईशा को पसंद आए पीरामल

ईशा को पसंद आए पीरामल

ईशा अंबानी ने भी अपना जीवनसाथी पसंद कर दिया है। ईशा ने आनंद पीरामल को अपना जीवनसाथी चुन लिया है। आनंद, पीरामल एंटरप्राइज के संस्थापक हैं। वो दो स्टार्टअप्स- 'पीरामल हेल्थ और पीरामल रिएलटी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आनंद ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की है।

English summary
Know about Unknow facts of reliance chairman Mukesh Ambani twins Isha and Aaksh Ambani
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X