क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19: अस्पताल में 45 दिन रहने के बाद ठीक हुई 62 साल की महिला, 19 बार पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

Google Oneindia News

पत्तनंतिट्टा। केरल के पत्तनंतिट्टा जिले की रहने वाली एक महिला 45 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब ठीक हो गई है। 62 वर्षीय ये महिला कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो गई थी। हैरानी की बात ये रही कि महिला की रिपोर्ट 19 बार पॉजिटिव आई थी। हालांकि इसके बाद की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस बात की जानकारी पत्तनंतिट्टा जिले के मेडिकल अधिकारी (डीएमओ) डॉक्टर एन शीजा ने दी है।

kerala, coronavirus, covid-19, Pathnamthitta, कोविड-19, कोरोना वायरस, केरल,

डीएमओ ने कहा, 'उनकी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हम उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दे देंगे।' महिला इटली से लौटे एक परिवार के संपर्क में आई थी। जिसके बाद वह कोरोना से संक्रमित पाई गई। वह बीते 10 मार्च से अस्पताल में भर्ती थी। इटली से लौटे इस परिवार ने आठ लोगों को संक्रमित कर दिया था। इस परिवार के तीन लोग 29 फरवरी को तीन हफ्ते की छुट्टी पर केरल के रानी में स्थित अपने घर आए थे। इसके बाद इन्होंने कई अन्य लोगों को भी वायरस से संक्रमित कर दिया।

बीमारी को लेकर डॉक्टरों की चिंता इसलिए भी बढ़ रही थी क्योंकि केरल के कोझिकोड में एक शख्स 18 मार्च को दुबई से लौटा था और 29 दिन बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यही कराण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विदेश से लौटे या संदिग्ध शख्स के लिए 14 दिनों के आइसोलेशन को जरूरी बताया है। इसे बाद में केरल में 28 दिन तक कर दिया गया। केरल की बात करें तो राज्य की स्थिति इस वक्त देश के बाकी राज्यों के मुकाबले काफी हद तक ठीक है।

केरल में कोरोना वायरस के कुल 447 संक्रमित मामले सामने आए। इनमें से 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि 324 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक अब भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। इसमें 17610 सक्रिय मामले हैं, 4749 लोग ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित हैं और कुल 718 मौतें हुई हैं।

पश्चिम बंगाल में आरपीएफ के 9 जवान कोविड-19 से पॉजिटिव, उन्हें किसने भेजा: डेरेक ओ' ब्रायनपश्चिम बंगाल में आरपीएफ के 9 जवान कोविड-19 से पॉजिटिव, उन्हें किसने भेजा: डेरेक ओ' ब्रायन

Comments
English summary
kerala woman finally free from covid-19 after 45 days in hospital and 19 tests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X