क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: पूर्व मंत्री इब्राहिम कुंजु फ्लाईओवर घोटाले में गिरफ्तार, 14 की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

केरल: पूर्व मंत्री इब्राहिम कुंजू फ्लाईओवर घोटाले में गिरफ्तार, 14 की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल के पूर्व मंत्री, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक वीके इब्राहिम कुंजु को बुधवार को फ्लाईओवर घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तारी के बाद कुंजु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद कुंजु ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। वहीं विजिलेंस टीम ने उनकी कस्टडी की मांग की थी।

पलारीवटम फ्लाइओवर घोटाला, Palarivattom flyover scam, VK Ebrahim Kunju, Palarivattom, flyover scam, kerala, IUML mla VK Ebrahim Kunju, केरल, वीके इब्राहिम कुंजु, Palarivattom, Kochi

वीके इब्राहिम कुंजु पर केरल की पूर्व की कांग्रेस-यूडीएफ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए कोच्चि के पलारीवटम में फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। आरोप है कि पुल के बनवाने में भारी घपला हुआ, इसलिए ये पुल 2016 में टूटकर गिरने लगा। जिसके बाद सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है। अब तक मामले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एक निजी अस्पताल से आइयूएमएल विधायक इब्राहिम कुंजु गिरफ्तार किया, टीम पहले उनके घर पहुंची थी। यहां उनको विधायक के अस्पताल में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीम अस्पताल पहुंची और कुंजु को गिरफ्तार कर लिया।

इब्राहिम कुंजु ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है और अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई कहा है। वहीं उनकी पार्टी आईयूएमएल ने भी इब्राहिम कुंजु की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। आईयूएमएल की ओर से कहा गया है कि केरल की मौजूदा लेफ्ट के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए कुंजु को गिरफ्तार किया गया है।

आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि खुद तो एलडीएफ सरकार केंद्रीय एजेंसियों के परेशान किए जाने को लेकर शिकायत करती है लेकिन खुद भी उसी तरह से राजनीति से प्रेरित होकर विरोधी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कराने में पीछे नहीं है।

ये भी पढ़ें- केरल गोल्ड स्मगलिंग केस: सीएम विजयन बोले- जांच एजेंसिया अफसरों को निशाना बना रहीं, डाला जा रहा नेताओं के नाम लेने का दबावये भी पढ़ें- केरल गोल्ड स्मगलिंग केस: सीएम विजयन बोले- जांच एजेंसिया अफसरों को निशाना बना रहीं, डाला जा रहा नेताओं के नाम लेने का दबाव

Comments
English summary
kerala IUML mla VK Ebrahim Kunju arrested in Palarivattom flyover scam 14 day judicial custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X