क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक बीजेपी में घमासान, CM येदियुरप्पा के खिलाफ उनके ही मंत्री ने खोला मोर्चा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ उन्हीं की कैबिनेट के सीनियर मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मोर्चा खोल रखा है। ईश्वरप्पा ने सीएम येदियुरप्पा की काम करने के तरीके की आलोचना करते हुए राज्यपाल और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा है।

BS Yideyurappa

केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री हैं। उन्होंने येदियुरप्पा पर बिना उनकी सलाह लिए मंत्रालय के वित्तीय मामलों में दखल देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा ने उन्हें दरकिनार करते हुए कुछ विधायकों के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के लिए निधि जारी कर दी।

राज्यपाल को लिखा पत्र
ईश्वरप्पा ने 31 मार्च को ही राज्यपाल वजूभाई वाला को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के दूसरे कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में सीधे हस्तक्षेप करके कर्नाटक नियम (व्यापार के लेनदेन) नियम 1977 के उल्लंघन के कई मामलों का उदाहरण दिया है।

उन्होंने बेंगलुरु नगरीय जिला पंचायत में 65 करोड़ रुपये की धनराशि बिना उनके मंत्रालय की क्लियरेंस के बिना आवंटित किए जाने का जिक्र किया है। येदियुरप्पा के रिश्तेदार जी मारीस्वामी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

केंद्रीय नेतृत्व को भी बताया
ईश्वरप्पा ने लिखा "यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि माननीय मुख्यमंत्री ने जानबूझकर ऐसे आदेश जारी किए हैं जो विभाग के प्रभारी मंत्री की अनदेखी करते हैं। यदि मंत्री को दरकिनार करना और नियमों का उल्लंघन करने की यह प्रवृत्ति जारी रहती है तो मुझे नहीं पता कि मैं विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में कहां खड़ा हूं?

उन्होंने दावा किया है कि इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाया है।

 कर्नाटक सीएम की बढ़ी मुश्किल, ऑपरेशन लोटस ऑडियो टेप मामले में एचसी ने येदियुरप्पा के खिलाफ दिया जांच का आदेश कर्नाटक सीएम की बढ़ी मुश्किल, ऑपरेशन लोटस ऑडियो टेप मामले में एचसी ने येदियुरप्पा के खिलाफ दिया जांच का आदेश

Comments
English summary
karnataka minister complaint against cm bs yediyurappa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X