क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये रहा 11 एग्जिट पोल का औसत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस से 9 ज्यादा

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्‍यादा रहा। कर्नाटक में मतदान संपन्‍न होते ही विभिन्‍न न्‍यूज चैनलों पर एग्जिट पोल्‍स की बाढ़ सी गई है। इनमें कुछ कांग्रेस को बढ़त तो दे रहे हैं कुछ बीजेपी। कई एग्जिट पोल्‍स में हंग असेंबली का भी अनुमान है। विभिन्‍न न्‍यूज चैनल्‍स और एजेंसियों की ओर से कराए गए करीब 11 एग्जिट पोल्‍स के अगर औसत की बात करें तो इसमें बीजेपी को 98.4 सीटें, कांग्रेस को 89, जबकि जेडी-एस को 31.9 सीटें मिल रही हैं।

Karnataka Exit Polls, read here congress bjp average seats and full calculation

1- टाइम्‍स नाऊ-टुडेज चाणक्‍य के नतीजे: बीजेपी को 120, कांग्रेस को 73 और जेडी-एस 26 और अन्‍य को 3 सीटें।

2-इंडिया टुडे-एक्सिस के नतीजे: 106 से 118 सीटें कांग्रेस को दे रहा है, जबकि बीजेपी को 79 से 92 सीटें मिलने का अनुमान है। इस सर्वे में जेडी-एस को 22 से 30 मिलने का अनुमान है।

3-कर्नाटक के सुवर्णा न्‍यूज 24X7 ने एग्जिट पोल में कांग्रेस को 106-118 सीटें, जबकि बीजेपी को 79-92 सीटें मिलने का अनुमान है। जेडीएस को 22-30 सीटें जीत सकती हैं।

4- रिपब्लिक टीवी-जन की बात के नतीजे: बीजेपी को 95 से 114 सीटें, जबकि कांग्रेस को 73 से 82 सीटें मिलने का अनुमान है। इस एग्जिट पोल में जेडी-एस को 32 से 43 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

5-न्‍यूजएक्‍स-सीएनएक्‍स के नतीजे: 102 से 110 सीटें बीजेपी, कांग्रेस को 72 से 78 और जेडी-एस को 35 से 39 सीटें मिलने का अनुमान है।

6-एनडीटीवी एग्जिट पोल के नतीजे: एनडीटीवी एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस को 94-94 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जेडी-एस को 32 सीटें मिलने की बात कही गई है।

7-दिग्विजय टीवी बीजेपी को 103 से 107 सीटें दे रहा है, 76 से 80 सीटें कांग्रेस को। जेडी-एस को 31 से 25 सीटें दी हैं।

8-एबीपी-सी वोटर बीजेपी को 97 से 109, जबकि कांग्रेस को 87 से 99 सीटें दी गई हैं। इसी प्रकार से जेडी-एस को 21 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है।

9-न्‍यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105 से 109 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस को 71 से 75। इस एग्जिट पोल में 36 से 40 सीटें जेडी-एस को दी गई हैं।

10-टाइम्‍स नाऊ-वीएमआर कांग्रेस को 90 से 101 सीटें दे रहा है, जबकि बीजेपी को 80 से 94। इस एग्जिट पोल में 31 से 39 सीटें जेडी-एस को दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- Karnataka assembly Elections 2018: Republic TV-CVoter ने BJP को दी 97-109 सीट

Comments
English summary
Karnataka Exit Polls, read here congress bjp average seats and full calculation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X