क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#kamalamillsfire: संसद में उठा मुद्दा, किरीट सोमैया बोले- रेस्टोरेंट्स की फायर सेफ्टी जांच हो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई के लोअर परेल स्थित कमला मिल कंपाउंड के रेस्टोरेंट्स में लगी भीषण आग हादसे का मामला संसद में भी गूंजा। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले को संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि ये हादसा लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट्स का फायर सर्विस ऑडिट हो। लोकसभा में जब बीजेपी सांसद ने मुंबई आग हादसे का मुद्दा उठाया तो उनकी शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के साथ बहस भी हुई। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा में हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। वहीं बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने संसद परिसर में कहा कि रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया। इसके लिए उन्होंने बीएमसी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

हादसे में 14 लोगों की मौत हुई

हादसे में 14 लोगों की मौत हुई

मुंबई के कमला मिल्स आग मामले में 14 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर को अलर्ट पर रहने को कहा है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने हादसे के वजहों की जांच के आदेश दे दिए हैं। बीएमसी कमिश्नर पूरे मामले की जांच करेंगे।

किरीट सोमैया ने बीएमसी अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार

किरीट सोमैया ने बीएमसी अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार

इस बीच संसद में भी मुंबई में हुए आग हादसे का मामला उठा। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस संसद में इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि ये हादसा लापरवाही की वजह हुई। रेस्टोरेंट में आग से सुरक्षा को लेकर मानकों का ध्यान नहीं रखा गया था। उन्होंने कहा कि मुंबई हादसे में जिस तरह से लोगों की मौत हुई इसका जिम्मेदार बीएमसी के अधिकारी हैं। बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि रेस्टोरेंट में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे, यहां फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया। वहीं लोकसभा में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है: हंसराज अहीर

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है: हंसराज अहीर

कमला मिल्स आग मामले में केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बीएमसी और राज्य सरकार को जांच करनी चाहिए और दोषी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करके कमला मिल्स में लगी आग की घटना की जानकारी ली। वहीं कमला मिल्स आग मामले में केईएम अस्पताल के फोरेंसिक हेड ने बताया कि लगभग सभी की मौत दम घुटने से हुई है। हवा के बाहर से अंदर और अंदर से बाहर जाने की उचित व्यवस्था नहीं थी।

मैं कमला मिल्स गई हूं, यह भूलभुलैया की तरह है: जया बच्चन

मैं कमला मिल्स गई हूं, यह भूलभुलैया की तरह है: जया बच्चन

हादसे को लेकर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं कमला मिल्स गई हूं। यह भूलभुलैया की तरह है। इसमें सड़के बहुत पतली और संकरी हैं। हादसे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कालस्कर ने बताया कि हमने कमला मिल्स परिसर के अवैध स्ट्रक्चर के बारे में बीएमसी से कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि कुछ भी गलत नहीं है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- #KamalaMillsFire: कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भयंकर आग, 14 की मौत, राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक</strong>इसे भी पढ़ें:- #KamalaMillsFire: कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भयंकर आग, 14 की मौत, राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक

Comments
English summary
kamala mills fire: Argument between BJP MP Kirit Somaiya and Shiv Sena MP Arvind Sawant in Lok Sabha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X