क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चश्मदीद ने बताया, तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच उस दिन फिल्म सेट पर क्या हुआ था?

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने के बाद से पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई है। तनुश्री ने 10 साल पहले एक फिल्म सेट पर नाना पाटेकर द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इस मामले नें एक चश्मदीद का बयान सामने आया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Tanushree Dutta - Nana Patekar की Controversy पर बोली चश्मदीद Journalist Janice | वनइंडिया हिंदी
Tanushree Dutta, Nana Patekar

मुंबई। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने के बाद से अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस मामल में अब एक चश्मदीद का बयान सामने आया है। तनुश्री ने 10 साल पहले एक फिल्म सेट पर नाना पाटेकर द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया था। जब फिल्म 'Horn On Pleassss' की शूटिंग हो रही थी, तब वहां सेट पर जर्नलिस्ट जैनिस सिकेरिया भी मौजूद थीं, जो गाने की बिहाइंड द सीन्स शूट करने के लिए गईं थीं। उस दिन उन्होंने वहां क्या-क्या देखा, ये जैनिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

जर्नलिस्ट जैनिस सिकेरिया ने बताया वाक्या

जर्नलिस्ट जैनिस सिकेरिया ने बताया वाक्या

जर्नलिस्ट जैनिस सिकेरिया 10 साल पहले उस सेट पर मौजूद थीं, जहां 'Horn Ok Pleassss' की शूटिंग चल रही थी। जैनिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कुछ घटनाएं भले 10 साल पहले हुईं हों, लेकिन वो आपके दिमाग में ताजा रहती हैं। 'Horn Ok Pleassss' के सेट पर तनुश्री दत्ता के साथ जो हुआ, वो भी एक ऐसी ही घटना है। मैं तब वहां मौजूद थी। मैं 2008 में रिपोर्टर थी और आजतक और हेडलाइंस टुडे ने मुझे इस फिल्म के एक गाने के बिहाइंड दी सीन्स कवर करने के लिए भेजा था।'

नाना पाटेकर के खिलाफ जब शिकायत करने पहुंची तनुश्री दत्ता, तो पहले से तैयार थी काउंटर FIRनाना पाटेकर के खिलाफ जब शिकायत करने पहुंची तनुश्री दत्ता, तो पहले से तैयार थी काउंटर FIR

फिल्म सेट पर तब मौजूद थीं जैनिस

'जब मैं वहां पहुंची तो मुझे बताया गया की शूटिंग रोक दी गई है क्योंकि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता सहयोग नहीं कर रही हैं। मैं तनुश्री को सेट पर देखा, वो किसी बात को लेकर परेशान थीं। नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और एक प्रोड्यूसर बात कर रहे थे और 50 डांसर्स वहां इंतजार कर रहे थे। थोड़ी देर बाद गाने की शूटिंग दोबारा शुरू हुई। तनुश्री ने शूटिंग दोबारा शुरू की और कुछ शॉट्स के बाद नाना पाटेकर ने शूट ज्वाइन किया। थोड़ी ही देर बाद, तनुश्री सेट छोड़कर चली गईं। शूटिंग फिर रुक गई।'

'नाना पाटेकर ने कहा, 'मेरी बेटी जैसी है''

'नाना पाटेकर ने कहा, 'मेरी बेटी जैसी है''

जैनिस ने आगे लिखा, 'तनुश्री ने खुद को अपनी वैनिटी वैन में बंद कर लिया और बाहर आने से मना कर दिया। फिर पता नहीं कहां से कुछ गुंडो वहां आ गए और तनुश्री की वैन के दरवाजे को ठोकने लग गए। मुझे किसी ने बताया कि प्रोड्यूसर्स ने उन्हें बुलाया है। इसके बाद पुलिस आई। इसके बीच मैं नाना पाटेकर से मिली, उन्होंने बस इतना कहा, 'मेरी बेटी जैसी है', जिसका उस वक्त कोई मतलब नहीं बना।' जैनिस ने बताया कि इसके बाद तनुश्री के माता-पिता उन्हें लेने आए।

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है?नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है?

'आधी रात को रोते हुई तनुश्री ने सुनाई थी आपबीती'

'आधी रात को रोते हुई तनुश्री ने सुनाई थी आपबीती'

'उनकी कार पर हमला किया गया और विंडशील्ड तोड़ दी गई। मैंने घटना के बारे में जानने के लिए तनुश्री से बात करनी चाही। करीब आधी रात को उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया। रोते-रोते तनुश्री ने मुझे पूरा वाक्या बताया। तनुश्री ने मुझे बताया कि तीन दिन की रिहर्सल के बाद, गणेश आचार्य ने शूट वाले दिन स्टेप्स बदलद दिए। नाना पाटेकर कभी इस कोरियोग्राफी का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनके साथ डांस करने के लिए पाटेकर ने प्रोड्यूसर्स पर दबाव बनाया। पाटेकर के कहने पर एक घटिया डांस स्टेप डाला गया ताकि वो तनुश्री को गलत तरीके से छू सकें।'

जैनिस ने कहा, 'सच नहीं तो सेम कैसे है दोनों बात?'

जैनिस ने कहा, 'सच नहीं तो सेम कैसे है दोनों बात?'

जैनिस ने लिखा कि तब तनुश्री को गुस्सा आ गया और वो सेट छोड़कर चली गईं। तनुश्री ने सेट तो छोड़ दिया, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें बाद में प्रोड्यूसर्स के ऐसे गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। जैनिस ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने तनुश्री से जो 10 साल पहले बात कही थी और जो एक्ट्रेस ने अब कहा है, वो एकदम सेम है। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति सच नहीं बोल रहा है तो उसकी कही बात सालों तक सेम ही कैसे रह सकती है? जैनिस ने लिखा कि तनुश्री ने तब भी अपनी बात कही थी लेकिन नाना पाटेकर ने तब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें अनप्रोफेशनल बताया था।

नाना पाटेकर पर आरोप के बाद तनुश्री दत्ता का एक और खुलासा, बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर कही ये बातनाना पाटेकर पर आरोप के बाद तनुश्री दत्ता का एक और खुलासा, बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात

हमेशा की तरह बॉलीवुड ने साधी चुप्पी

हमेशा की तरह बॉलीवुड ने साधी चुप्पी

जैनिस ने लिखा कि शायद ऐसा पहली बार है जब किसी एक्ट्रेस ने आरोपी के खिलाफ बोला था और उसकी आवाज ताकतवर लोगों द्वारा दबाई जा रही है। 'अब उसने फिर अपनी आवाज उठाई है, क्या हमें नहीं सुनना चाहिए?' जहां एक तरफ पूरा सोशल मीडिया तनुश्री दत्ता के साथ खड़ा है, वहीं बॉलीवुड ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में जब बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न वो नाना पाटेकर हैं और न ही तनुश्री दत्ता, तो उनसे ये सवाल क्यों पूछा जा रहा है।

Comments
English summary
Journalist Janice Sequeira Tweets What Happened Between Tanushree Dutta And Nana Patekar On 'Horn Ok Pleassss' Film Set.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X