क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पायलटों को जेट का ऑफर, बिना नोटिस के छोड़ सकते हैं नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से गुजर रही जेट एयरवेज(Jet Airways) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जेट एयरवेज ने Boeing 737 के पायलटों को भी सितंबर तक छुट्टी पर रहने का आदेश दिया है। एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, अगर पायलट अपनी इच्छा के छुट्टी लेना चाहते हैं तो वे सितंबर तक बिना वेतन के अवकाश पर जा सकते हैं। यह कदम जेट द्वारा अपने सभी महंगे विदेशी पायलटों को पिछले हफ्ते बिना वेतन के लंबी छुट्टी पर भेजने के बाद आया है।

Jet Airwayss offer to Boeing 737 pilots are no longer obligated to serve the notice period

जेट एयरवेज की ओऱ से जारी एक बयान के शीर्षक में लिखा गया है कि, 'वेतन के बिना छुट्टी के लिए अनुरोध आमंत्रित करें'। नोटिस में लिखा गया है कि, हमें कुछ पायलटों के बिना वेतन के अवकाश के अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही एयरवेज ने पायलट्स का नया रोस्टर भी जारी किया है। ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट के कारण बोइंग 737 के क्रू रोस्टर में पांच दिन कार्य और तीन दिन का ऑफ देने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक लागू रहेगी।

इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया है कि, उड़ान दल अप्रैल-सितंबर 2019 के बीच एक लंबी छुट्टी / विश्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेट के फिलहाल 35 विमान ही सेवा में हैं। कंपनी को उम्मीद है इस माह के अंत तक 75 विमान उड़ने लगेंगे। विमान नियामक डीजीसीए ने भी जेट एयरवेज के समर शेड्यूल को 25 अप्रैल तक के लिए अनुमोदित कर रखा है। फिलहाल जेट एयरवेज के पास 1500 पायलट हैं, जिनमें से 1100 नेशनल एविएटर गिल्ड से जुड़े हैं।

पिछले कुछ हफ्ते से जेट एयरवेज के कई पायलट ने अन्य विमानन कंपनियों जैसे गो-एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और विदेशी एयरलाइन को ज्वॉइन कर लिया है। जेट एयरवेज के पायलट अब बिना किसी नोटिस पीरियड के अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। क्योंकि कंपनी की ओर से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन ना मिलने का हवाला देकर कमर्चारी कंपनी को तत्काल छोड़ सकते हैं। नतीजतन, कर्मचारी (इस मामले में पायलट) अब नोटिस सर्व करने के लिए बाध्य नहीं हैं।

VIDEO:सीएम की रैली छोड़कर जाने लगे लोग, तो नेताओं ने ऐसे रोका रास्ताVIDEO:सीएम की रैली छोड़कर जाने लगे लोग, तो नेताओं ने ऐसे रोका रास्ता

Comments
English summary
Jet Airways's offer to Boeing 737 pilots are no longer obligated to serve the notice period
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X