क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर: 6 लाख की कीमत के नकली नोट बरामद होने से हड़कंप, एक गिरफ्तार

लिस के मुताबिक कुछ दिन पहले बहारदीन निवासी विजयपुर ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका मोहम्मद मकबूल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सुंगड़ी चसाना के साथ लेन-देन था

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने करीब साढ़े 6 लाख की कीमत ने नकली नोट बरामद की है। पुलिस ने नोट को छापने में इस्तेमाल होने वाली कुछ मशीनों को भी जब्त किया है। वहीं इस मामले में सिधरा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि चासना इलाके में कुलगाम जिले के नोपुरा निवासी शौकत अहमद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 500 रूपए मूल्य के हजारों रूपये के नकली नोट बरामद किए गए है।

जम्मू-कश्मीर: 6 लाख की कीमत के नकली नोट बरामद होने से हड़कंप, एक गिरफ्तार

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले बहारदीन निवासी विजयपुर ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका मोहम्मद मकबूल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सुंगड़ी चसाना के साथ लेन-देन था। मकबूल ने उसको 6000 रुपये (500 के 12 नोट) दिए। जब उसकी बीबी बाजार से कुछ सामान लेने गई तो उसे बताया गया कि नोट नकली हैं। बैंक में भी नोट को नकली बताया गया। इसके बाद बहारदीन ने मकबूल से संपर्क किया, तो उसने आनाकानी की, जिसके बाद बहारदीन ने पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मकबूल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने कबूला कि बहारदीन को दिए गए नोट उसको सिद्दड़ा जम्मू में रहने वाले शौकत अहमद पुत्र अब्दुल गनी डार निवासी नौपोरा, कुलगाम ने दिए हैं।

एसएसपी ताहिर सज्जाद भट्ट ने बताया कि इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए एसडीपीओ माहौर मुजीब उर रहमान भट्ट, एसएचओ चसाना अली इमरान व हेडकांस्टेबल मोहम्मद इकबाल की टीम गठित की गई। टीम ने शौकत अहमद का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके पास से 6 लाख 30 हजार 950 रुपये के नकली नोट को भी बरामद कर लिया। उसके पास से कंप्यूटर का सीपीयू, मानीटर, स्कैनर, पेपर कटिंग मशीन, पेपर कटर तथा नोट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कागज को भी बरामद किया गया। एसएसपी ताहिर सज्जाद भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शौकत अहमद पर अंडर सेक्शन 489ए तथा 489बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

असम: हेमंत बिस्व सरमा की हत्या का मैसेज सर्कुलेट, दो गिरफ्तार

Comments
English summary
jammu kashmir: Reasi Police seized fake Indian currency notes with the face value of Rs 6.30 Lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X