क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती बोलीं- आतंकी भी हमारी माटी के बेटे

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जेएनयू चार्जशीट में कश्मीरी छात्रों का नाम आने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 2019 के चुनाव को देखते हुए कश्मीर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने वाजपेयी की विचारधारा के तर्ज पर बीजेपी से गठबंधन किया था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान और हुर्रियत से बात नहीं की। मुफ्ती ने कहा कि लोकल मिलिटेंट भी इसी मिट्टी के बेटे हैं और उनसे बात की जानी चाहिए।

J&K: महबूबा मुफ्ती बोलीं- आतंकी भी हमारी माटी के बेटे

मुफ्ती ने कहा, 'देशद्रोह के मामले में चार्जशीट बिल्कुल गलत है। ऐसा लगता है कि 2019 की तैयारी में जम्मू और कश्मीर के लोगों को फिर से मोहरा बनाया जा रहा है। उनको इस्तेमाल किया जा रहा है। वोट की राजनीति हो रही है।' मुफ्ती ने कहा कि चुनाव से पहले जो काम कांग्रेस ने किया था, वही काम 2019 चुनाव से पहले बीजेपी भी कर रही है। मुफ्ती ने कहा, '2019 के चुनाव से पहले इसी तरह काग्रेंस ने अफजल गुरू को फांसी दी थी ये सोच के कि शायद उनको कामयाबी मिलेगी। आज बीजेपी वही दोहरा रही है। आज उन्होंने कन्हैया, उमर खालिद के अलावा 7-8 जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स के खिलाफ चार्जशीट किया है।'

कश्मीरी मिलिटेंट के बारे में मुफ्ती ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि लोकल मिलिटेंट भी इसी मिट्टी के बेटे हैं। हमारी कोशिश भी उन्हीं को रोकने की होनी चाहिए। मुझे जम्मू कश्मीर में विश्वास है। सिर्फ हुर्रियत से नहीं बल्कि जिन्होंने हथियार उठाए हैं, उनसे भी बातचीत होनी चाहिए, लेकिन इस वक्त नहीं।'

Comments
English summary
Jammu Kashmir: PDP chief Mehbooba Mufti says local militant is son of this soil
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X