क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर: 2018 में इन आतंकियों का होगा सफाया, इंडियन आर्मी ने जारी की लिस्ट

Google Oneindia News

जम्मू कश्मीर। इंडियन आर्मी ने जम्मू कश्मीर में छिपे इस साल सबसे ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन 'ऑल आउट' के अलावा कश्मीर घाटी में इंडियन आर्मी द्वारा चलाए गए कई अभियानों में आतंकियों को ढेर किया है। इस साल इंडियन आर्मी ने 225 से ज्यादा आतंकियों सफाया किया है। पिछले साल जुलाई 2016 में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद इंडियन आर्मी ने अपने अभियान को तेज करते हुए घाटी में छिपे लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकियों और उनके कमांडरों को खत्म किया है। फिलहाल, इंडियन आर्मी ने टॉप 10 आतंकियों को लिस्ट जारी की है, जिनका सफाया 2018 किए जाने की योजना बन चुकी है।

जाकिर मूसा-शौकत टाक

जाकिर मूसा-शौकत टाक

इंडियन आर्मी के लिए 2018 में जाकिर मूसा सबसे बड़ा मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है। इस साल इस इंडियन आर्मी ने मूसा के ठिकाने पर अटैक किया था लेकिन वो किसी भी तरह से बचकर निकलने में कामयाब हुआ। मूसा ने बीटेक की पढ़ाई की है और फिलहाल इसकी मौजूदगी अवंतीपोरा में बताई जा रही है। वहीं, शौकत अली अवंतीपोरा के पंजगाम का रहने वाला है, उसने 20 साल की उम्र में लश्कर ए तैयबा ज्वॉइन किया था।

जीनत उल इस्लाम-अल्ताफ अहमद

जीनत उल इस्लाम-अल्ताफ अहमद

अबू इस्माइल के मारे जाने के बाद कश्मीर में जीनत उन इस्लाम को लश्कर का नया कमांडर बनाया गया। यह आईआईडी विस्फोटक विशेषज्ञ बताया जाता है। वहीं, कुलगाम के हवूरा का रहने वाला अल्ताफ अहमद हिजबुल आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है, जिसे ए डबल प्लस श्रेणी का आतंकी बताया जाता है।

सद्दाम पाडर-समीर टाइगर

सद्दाम पाडर-समीर टाइगर

बुरहान वानी को मार गिराए जाने के बाद हिजबुल का नया कमांडर सद्दाम पाडर बना। यह 2015 से हिजबुल में सक्रिय है। समीर टाइगर दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय है और यह भी हिजबुल का आतंकी है।

रियाज नैकू-हिलाल अहमद

रियाज नैकू-हिलाल अहमद

रियाज दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय हिजबुल आतंकी है। 30 साल का नैकू ने बीएसएसी भी कर चुका है। वही, हिलाल अहमद भी हिजबुल से जुड़ा हुआ है। मंछवा का रहने वाला हिलाल ए प्लस श्रेणी का आतंकी है।

तौसीफ शेख- मोहम्मद शेख

तौसीफ शेख- मोहम्मद शेख

तौसीफ शेख हिजबुल आतंकी है, जो कुलगाम के रामपुरा का रहने वाला है। वहीं, मोहम्मद शेख, जिसे कुलगाम का मौलवी भी कहा जाता है। शेख हिजबुल से जुड़ा हुआ ए प्लस श्रेणी का आतंकी है।

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Indian Army releases top 10 most wanted terrorist of 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X