क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुखारी की हत्या के वक्त वहीं था चौथा संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर न्यूजपेपर के एडिटर-इन-चीफ की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे संदिग्ध की फोटो जारी की है और कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। शुजात बुखारी और उनके एसपीओ गार्ड पर गोली चलाने के तीन बाइक सवार आतंकी घटना स्थल से फरार हो गए, लेकिन एक आतंकी वहीं खड़ा था, जो कार में घायल जर्नलिस्ट के शरीर को बार-बार देख रहा है। इस फोटो में चौथे संदिग्ध को सफेद कुर्ते में और लंबी इस्लामिक दाढ़ी में देखा जा सकता है। इससे पहले शुक्रवार सुबह पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों की भी तस्वीर जारी की थी।

बुखारी की हत्या में शामिल चौथे संदिग्ध की फोटो जारी

पुलिस के अनुसार, शुजात और उनके गार्ड पर गोलीबार के बाद चौथा संदिग्ध वहीं था और उसके हाथ में एक पिस्तौल भी थी। पुलिस ने चौथे संदिग्ध की तस्वीर करते हुए लोगों से इसका पता लगाने में मदद के लिए कहा है। इससे पहले बाइक सवार तीन आतंकियों की तस्वीर जारी की गई थी, जिसमें एक ने हेलमेट ने लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठे दो आतंकियों में से एक ने कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था और बीच में बैठे आतंकी का मुंह पीछे बैठा आतंकी अपने हाथ से छुपा रहा था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुखारी के हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी इनका पता लगाने में मदद करने के लिए कहा है। शुजात बुखारी गुरुवार शाम को अपने ऑफिस से निकल रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून दिया। अक्सर इस प्रकार के अटैक अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी संगठन अजांम देता है।

बुखारी पर 18 साल पहले भी अटैक की कोशिश की गई थी, तभी से सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए दो एसपीओ जवान तैनात किए थे। लेकिन, इस बार ईद से एक दिन पहले ही आतंकियों ने कश्मीर की एक मुखर आवाज को हमेशा के लिए शांत कर दिया। फिलहाल बारामूला में उनके घर में मातम छाया हुआ है।

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Cops Release Photo Of 4th Suspect In Journalist Shujaat Bukhari's Killing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X