क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोरखपुर उपचुनाव में मासूम बच्चों की मौत का मुद्दा

अचानक बेहद दिलचस्प हो चुके गोरखपुर संसदीय उपचुनाव में बुधवार को अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कई मसलों को लेकर तंज कसे.

मगर तकरीबन 20 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने 4 मिनट तक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में हुई 34 बच्चों की मौत 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
गोरखपुर उपचुनाव में मासूम बच्चों की मौत का मुद्दा

अचानक बेहद दिलचस्प हो चुके गोरखपुर संसदीय उपचुनाव में बुधवार को अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कई मसलों को लेकर तंज कसे.

मगर तकरीबन 20 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने 4 मिनट तक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में हुई 34 बच्चों की मौत और इस इलाके में तीन दशक से लगातार मौत का तांडव रच रहे इंसेफेलाइटिस का खास तौर पर ज़िक्र किया.

इंसेफेलाइटिस बना चुनावी मुद्दा

इस चुनाव में कांग्रेस के तकरीबन इकलौते स्टार प्रचारक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी 5 और 6 मार्च को अपने चुनावी सभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मासूमों की मौत पर बार-बार सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं में भी अगस्त में कथित रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति में हुई लापरवाही के चलते हुई बच्चों की मौत का मसला जरूर उठता है.

योगी के गढ़ में बेबस मांओं की दर्द भरी ज़िंदगी

मांओं का दर्द- हमार बाबू अब कुछ बोलत नाहि

एक ऐसा चुनाव जो एक कद्दावर शख्सियत की प्रतिष्ठा और बहुत मुश्किल से हासिल हुए अवसर को जीत में बदल देने के लिए हरसंभव समीकरण गढ़ते विपक्ष के बीच हो रहा है, जहां ज़रूरी मुद्दों के ऊपर दांवपेंच की कालीन बिछा दी गई हो वहां ऐसे सवाल का बार-बार और लगातार उठना बेहद दिलचस्प है जो इससे पहले के किसी भी चुनाव में इस तरह चर्चा में नहीं आया था.

तो क्या मान लिया जाए कि पहली बार मासूम बच्चों की मौत या एक जानलेवा बीमारी अब एक चुनावी मुद्दा बन गई है?

गोरखपुर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ और इंसेफेलाइटिस उन्मूलन को राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल करने के लिए वर्षों से आवाज़ उठा रहे डॉ आरएन सिंह ऐसा नहीं मानते.

योगी के सामने गोरखपुर में कमल खिलाने की चुनौती

बकौल डॉक्टर सिंह सरकार की नाकामी या लापरवाही साबित करने के लिए ही बच्चों की मौतों का सवाल उठाया जा रहा है. वो कहते हैं, "इससे विरोधियों को सरकार पर हमला करने का मौक़ा तो मिल सकता है लेकिन इससे बीमारी के उन्मूलन में कोई फायदा नहीं होगा."

डॉ सिंह 2012 से इस बात के लिए पैरवी कर रहे हैं कि पोलियो और चेचक जैसे रोगों के उन्मूलन के लिए जिस तरह राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाए गए उसी तरह इंसेफेलाइटिस के लिए भी कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए.

इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में बाकायदा इंसेफेलाइटिस मेनिफेस्टो भी जारी किया था.

एक महीने बाद गोरखपुर अस्पताल का हाल!

हालांकि अब उनका मानना है कि इस साल 3 फरवरी को योगी सरकार ने इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के लिए जिस तरह 'दस्तक' अभियान शुरू किया है वह स्वागतयोग्य है.

सिंह कहते हैं, "पहली बार साल की शुरुआत से ही उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयास करने वाला यह अभियान काबिले तारीफ है लेकिन नौकरशाही की अलग-अलग व्यस्तताओं के चलते यह शायद अप्रैल तक ही ज़मीन पर उतर पाए और तब तक रोग फिर अपने पांव फैला चुका होगा."

'जो दल पकौड़ों में यकीन नहीं रखते वो साथ आएंगे'

गोरखपुर: अस्पताल में 30 बच्चों की मौत

इस मुद्दे पर भाजपा रही है नाकाम?

सभी जानते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस इलाके में 1978 से हर साल सैकड़ों मासूमों की मौत की वजह बनने वाली इस बीमारी पर आज तक प्रभावी अंकुश नहीं लग सका है.

पिछले साल भी इसके चलते 500 से ज्यादा मौतें अकेले गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में हुई थी.

पिछले साल इस सालाना शोक में दुखद त्रासदी की एक और कथा जुड़ गई थी जब 10 और 11 अगस्त की दरम्यानी रात 34 मासूमों ने एक के बाद एक दम तोड़ दिया था. तब इन मौतों का जिम्मेदार माना गया मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई में की गई लापरवाही को.

हालांकि तब मेडिकल कॉलेज प्रशासन और खुद सरकार ने लगातार इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के मालिक और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 9 लोग लापरवाही के आरोप में अब भी जेल में ही है.

गोरखपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी

गोरखपुरः अक्टूबर में 175 बच्चों ने तोड़ा दम

देश और दुनिया के अख़बारों की सुर्खियों में यह दुर्घटना तब 4 महीने पुरानी योगी सरकार के लिए संकट और चौतरफा हमलों का सबब बन गई थी. अब एक बार फिर विपक्षी दल इन्हीं इल्जामों को दोहरा रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर सुरहिता करीम कहती हैं, "अभी तक इंसेफेलाइटिस उन्मूलन के लिए जो भी बड़े काम हुए हैं- चाहे वह टीकाकरण हो या मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विभाग को साधन संपन्न करने का काम हो- सब कांग्रेस सरकारों ने ही किया. भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए जो सवाल उठाए हैं सत्ता में आने पर उन्हें ज़मीनी हकीकत तक क्यों नहीं पहुंचाया?"

सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद भी आरोप लगाते हैं कि अखिलेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज को इस रोग से लड़ने के लिए जिन सुविधाओं की शुरुआत की थी, उसमें कोई बढ़ोतरी तो दूर, मौजूदा सरकार के राज में ऑक्सीजन सप्लाई तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी.

ये प्रत्याशी खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में इस बात का ज़िक्र जरूर कर रहे हैं जहाँ इंसेफेलाइटिस का हमला अक्सर होता रहा है.

योगी को अभियुक्त बनाने पर सुनवाई टली

भाजपा के बचावी बयान

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस चुनावी जंग के अगुआ योगी आदित्यनाथ भी शायद इसीलिए अपनी सभाओं में यह दोहराना नहीं भूलते कि संसद में इस जानलेवा बीमारी के लिए सबसे ज्यादा आवाज़ उन्होंने ही उठाई थी और किस तरह उनकी सरकार व्यापक टीकाकरण से लेकर रोग उन्मूलन के समन्वित प्रयास पर आधारित 'दस्तक' अभियान चला रही है.

मंगलवार को गोरखपुर में मौजूद सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी अपनी सभाओं में विस्तार से अपनी सरकार के इंसेफेलाइटिस उन्मूलन कार्यक्रमों का जिक्र किया.

पार्टी के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ सत्येन्द्र सिन्हा कहते हैं, "सड़कों से लेकर संसद तक सिर्फ योगी जी ने ही इस मुद्दे पर जंग लड़ी है. तब सत्ता में बैठे ये दल क्या कर रहे थे?"

इंसेफेलाइटिस को लेकर विभिन्न स्तरों पर सक्रिय ग़ैर सरकारी संगठन एपीपीएल के स्थानीय संयोजक डॉ संजय श्रीवास्तव इसे एक अच्छा संकेत मानते हैं. वो कहते हैं, "जनता के लिए ज़रूरी मुद्दों के बारे में अगर राजनीतिक दल चुनाव में बात करने लगे हैं तो यह अच्छा है. देर से ही सही पर इसके शुरू होने से परिस्थितियों में ज़रूर बदलाव आएगा."

जहां जापानी बुख़ार 'सालाना मेहमान’ है...

हालांकि इस मसले पर शीर्ष अदालतों और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में अरसे से लड़ाई लड़ रहे संगठन मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि के मुताबिक ये आवाजें फिलहाल चुनावी हथियार से ज्यादा कुछ नहीं. बकौल मणि, "इतनी देर से यह गंभीरता क्यों? कटघरे में सब हैं.

इसे चुनावी मुद्दा बनाने की बजाय साझा जिम्मेदारी का मुद्दा बनाया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा."

फिलहाल तो यह दूर की कौड़ी ही लगती है मगर इन उम्मीदों के हकीकत में बदलने का इंतजार इस अभिशप्त इलाके को शिद्दत से है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Issue of death of innocent children in Gorakhpur bypoll
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X