क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISRO ने तैयार किया 'गगनयान मिशन' का खाका, पहली बार में 3 लोग जाएंगे अंतरिक्ष

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्पेस में मानव को भेजने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। स्पेस एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि वे अंतरिक्ष में मानव को भेजने के लिए ट्रैक पर हैं। इसके लिए कुल कार्यक्रम लागत 10,000 करोड़ रुपये से कम होने की संभावना है। इसरो प्रमुख के शिवान ने संवाददाताओं से कहा कि इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने से पहले दो मानव रहित गगनयान मिशन लॉन्च किया जाएगा।

ISRO is on track to sending a human to space in its Gaganyaan Mission

शिवान ने कहा कि जीएसएलवी एमके -3 लॉन्च वाहन, जिसमें मिशन के लिए आवश्यक पेलोड क्षमता है, का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसरो का यह कार्यक्रम साल 2022 तक पुरा हो जाएगा जबकि पहला मानव रहित उड़ान अगले 30 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य तीन व्यक्तियों के दल को सात दिनों की अवधि के लिए अंतरिक्ष में भेजना होगा जहां वे माइक्रोग्राइटी प्रयोग करेंगे।

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में किया था जिक्र
इसरो के अधिकारियों ने कहा कि अंतरिक्ष यान 300-400 किमी दूरी पर पृथ्वी की कक्षा में रखा जाएगा। अंतरिक्ष विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ भारत, अमेरिका, रूस और चीन के बाद अंतरिक्ष में मानव भेजने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। बता दें कि इस महीने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देते हुए इसरो की मदद से भारत के पहले मानव अंतरिक्ष प्रकाश कार्यक्रम का जिक्र किया था। पीएम ने कहा था वो दिन दूर नहीं जब देश 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साल 2022 तक भारत का कोई बेटा या बेटी भारतीय जमीन से अंतरिक्ष में जाएगी।

साल 2004 में शुरू हुआ था रिसर्च
हालांकि, शिवन ने कहा कि इस मिशन के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट सबसे पहले साल 2004 में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि चालक दल के परिवहन के चालक मॉड्यूल के आयाम 7 मीटर की ऊंचाई पर होंगे और भार 7 टन होगा। अंतरिक्ष यात्री कोई भी हो सकता है। हमें पायलटों की प्राथमिकता होगी जिनका चयन और प्रशिक्षण भारतीय वायुसेना और इसरो द्वारा किया जाएगा। सिवान ने कहा कि वापसी के दौरान अंतरिक्ष यान गुजरात के तट के करीब अरब सागर में उतरेगा।

यह भी पढ़ें- अब बनिए 'ड्रोन पायलट', लेकिन पहले यहां पढ़ लीजिए तमाम नियम कानून

Comments
English summary
ISRO is on track to sending a human to space in its Gaganyaan Mission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X